logo

ट्रेंडिंग:

अपनी ही चेयरपर्सन के खिलाफ BJP पार्षदों ने क्यों पास किया अविश्वास प्रस्ताव?

हरियाणा के बहादुरगढ़ में बीजेपी पार्षदों ने अपनी ही चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया है। पार्षदों ने चेयरपर्सन पर करप्शन का आरोप लगाया है।

varsha gautam

बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन वर्षा गौतम। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आमतौर पर विपक्ष सत्तापक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है। मगर हरियाणा में एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां बीजेपी के पार्षद अपने ही चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ गए हैं। मामला बहादुरगढ़ के BDPO दफ्तर में ब्लॉक समिति की बैठक का है, जहां 29 में से 20 पार्षद मौजूद थे। सभी 20 पार्षदों ने चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ वोट करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने का समर्थन किया।

 

पार्षदों ने चेयरपर्सन वर्षा गौतम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बैठक के बाद एडीसी जगनिवास ने ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बजट के बावजूद ठप पड़े काम

दावा किया जा रहा है कि बजट होने के बावजूद काम ठप पड़े हुए हैं। एडीसी का दावा है कि 8-9 करोड़ रुपये का बजट होने के बाद भी लंब समय से गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हुए थे। इससे ग्रामीणों में नारजगी है।

 

पार्षदों का दावा है कि नए साल में नया चेयरमैन चुना जाएगा और उसके बाद ठप पड़े कामों को शुरू किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- 'सैनिकों की लाशें, घुसपैठ, उग्रवाद,' खालिदा जिया के समय भारत से रिश्ते कैसे थे?

वर्षा गौतम का क्या है कहना?

वहीं, चेयरपर्सन वर्षा गौतम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने दावा किया कि विकास कार्यों में कभी कोई अनियमितता नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद राजनीतिक दबाव में आकर यह कम उठा रहे हैं।

 

Related Topic:#haryana news#BJP

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap