logo

ट्रेंडिंग:

असम में 8 दलों के साथ कांग्रेस का होगा गठबंधन, BJP कितनी तैयार?

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेगी। गौरव गोगोई ने ऐकान करते हुए कहा है कि असम में कांग्रेस आठ पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

assam assembly election 2026

असम विधानसभा चुनाव। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में 126 सीटों के लिए मार्च-अप्रैल 2026 को विधानसभा चुनाव होना हैचुनाव से पहले राज्य में सियासी गर्मी तेज होने लगी हैबीजेपी और कांग्रेस जमीन पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैंसाथ ही लोगों को अपने-अपने मुद्दे समझाने पर जोर दे रहे हैंबीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मोर्चा संभाले हुए हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई एक्टिव हो चुके हैंदोनों तरफ से वार-प्रत्यावार हो रहे हैं

 

असम विधानसभा के आगामी चुनाव में अब चार महीने का वक्त बचा हैनया साल आते ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज होना तय हैऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को अपने नेतृत्व पर भरोसा तो है ही.. साथ ही दोंनों राष्ट्रीय दल अपना कुनबा बढ़ाने पर भी तेजी से काम कर रही हैंजहां, कांग्रेस अपने गठबंधन को धार देने में लगी है, तो बीजेपी भी NDA के नेतृत्व में तैयार खड़ी हैआइए जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन कहां तक पहुंचा है...

 

यह भी पढ़ें: यूपी में BJP की तस्वीर साफ, OBC जातियों पर खेला दांव; मायने कितने गहरे?

गौरव गोगोई का वोटों में हेरफेर करने का आरोप

इसी बीच असम कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बीजेपी के ऊपर वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगाया हैगोगोई बिहार में SIR में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाकर फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैंउन्होंने इसी हफ्ते कहा था कि पार्टी चुनाव आयोग के उन कथित कदमों को बहुत गंभीरता से ले रही है, जिनसे बीजेपी को वोटों में हेरफेर के जरिए सरकार बनाने में मदद मिल सकती हैउन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट रखते हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची संशोधन का आदेश दिया गया है, जो असल में बाहरी लोगों को वोटर बनाने के लिए है

 

पार्टी की एक बैठक के बाद गौरव गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वारमा अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से बीजेपी वोटरों को लाकर असम की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की साजिश कर रहे हैंइसके लिए चुनाव आयोग ने 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट रखते हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची संशोधन (Special Summary Revision) का आदेश दिया है

हिमंता के खिलाफ विद्रोह- गोगोई

प्रदेश अध्यक्ष गोगोई ने दावा किया कि ये संशोधन असल में बाहरी लोगों को मतदाता बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैउनका कहना है कि असम के गांवों, शहरों, युवाओं, माताओं-बहनों और अलग-अलग समुदायों में हिमंता के खिलाफ विद्रोह शुरू हो चुकी है, इसलिए घबराए हुए सरमा अब फर्जी वोटर लिस्ट तैयार करवा रहे हैंउन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, अन्य विपक्षी दलों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की ताकि आने वाले दिनों में यूपी और बिहार से RSS कार्यकर्ता असम की वोटर लिस्ट में घुसपैठ ना कर सकें

 

दरअसल, कांग्रेस असम में बिहार में मिली हार के बाद चौकन्ना हो गई हैयही वजह है कि पार्टी चुनाव में कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती हैवोट लिस्ट पर नजर रखते हुए कांग्रेस ने राज्य में अपने सहयोगी दलों को भी एकजुट करने में लगी हुई हैइसी कड़ी में बात करते हुए गौरव गोगोई ने कहा है कि हम आगामी चुनाव विधानसभा में विधायकों की संख्या बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए सत्ता में आने के लिए लड़ेंगे

 

यह भी पढ़ें: बिहार: कानून का कसता शिकंजा, मधेपुरा विधायक पर केस, दरोगा नपे, IAS पर ED की नजर

कांग्रेस के गठबंधन के सहयोगी

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेगीगोगोई ने ऐकान करते हुए कहा है कि असम में कांग्रेस आठ पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगीइस गठबंधन में कांग्रेस, सीपीआई (एम), रायजोर दल, असम जातीय परिषद, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), जातीय दल-असोम (जेडीए) और ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (HPLC) शामिल हैंये सभी आठों दल एकजुट होकर असम में बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेंगी

बीजेपी, एनडीए गठबंधन के साथ तैयार

दूसरी तरफ असम बीजेपी भी गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैपिछले दिनों असम को लेकर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में घोषणा की गई कि पार्टी 2026 विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगीबीजेपी कोर कमेटी ने राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 103 सीटें जीतने का लक्ष्य अभी से रख दिया हैबीजेपी ने कहा कि चुनाव का मुख्य फोकस राज्य का समग्र विकास और बीजेपी की वैचारिक नीतियां होंगीमुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि बीजेपी का विकास मॉडल मजबूत है और इसी आधार पर पार्टी आराम से चुनाव जीतेगी

 

बता दें कि पिछले यानी 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले 60 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 29 सीटें मिली थींबीजेपी के साथ पिछले चुनाव में असम गण परिषद, UPPL, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट जैसी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थींफिलहाल असम विधानसभा में एनडीए के पास 87 विधायकों का समर्थन हैबीजेपी इस बार भी एनडीए में शामिल अपने सहयोगियों के साथ चुनाव में जाएगी

 

हालांकि, बीजेपी 103 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है और कांग्रेस पर 'कैश-फॉर-टिकट' जैसे आरोप लगा रही हैकुल मिलाकर, कांग्रेस असम में आक्रामक रुख अपना रही है, लेकिन सफलता गठबंधन और ग्राउंड वर्क पर निर्भर करेगी

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap