मोदी सरकार में मंत्री सुरेश गोपी ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि उनकी जगह कैबिनेट में बीजेपी के नए राज्यसभा सांसद सी. सदानंद मास्टर को मंत्री बना दिया जाए। केरल के कन्नूर में एक कार्यक्रम में सुरेश गोपी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की। इस कार्यक्रम में सदानंद मास्टर भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सुरेश गोपी ने कहा, 'मैं यह पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि मुझे हटाकर सदानंद मास्टर को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय बनेगा।'
यह भी पढ़ें-- हमास की सुरंग से अपने घर तक... गाजा से बंधकों की रिहाई कैसे होगी?
इस्तीफा क्यों देना चाहते हैं गोपी?
सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा के बड़े स्टार रहे हैं। वह अभिनेता से नेता बने हैं। उनका कहना है वह मंत्री पद छोड़कर दोबारा ऐक्टिंग का रुख करना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब से मंत्री बने हैं, तब से उनकी कमाई बंद हो गई है।
उन्होंने कहा, 'मैं सच में ऐक्टिंग करना चाहता हूं। मैं और कमाना चाहता हूं। मेरी कमाई पूरी तरह बंद हो गई है।'
उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी ऐक्टिंग छोड़कर मंत्री नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'चुनाव से एक दिन पहले मैंने कहा था कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहता। मैं अपना फिल्मी करियर जारी रखना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि पार्टी ने उन्हें जनता से मिले जनादेश के सम्मान में मंत्री बनाया गया हो।
यह भी पढ़ें-- NDA का सीट बंटवारा हो गया, BJP-JDU 101, LJP को 29, मांझी भी मान गए
थ्रिसूर सीट से सांसद है सुरेश गोपी?
सुरेश गोपी केरल की थ्रिसूर सीट से लोकसभा सांसद हैं। वह 2024 के चुनाव में जीते थे। वह केरल से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले बीजेपी सांसद हैं। लोकसभा से पहले सुरेश गोपी 20216 से 2022 तक राज्यसभा सांसद थे।
2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था। वह अभी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। मंत्री बनने के बाद से वह फिल्मों से दूर हो गए हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि वह राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं।