लंबे इंतजार के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के चुनाव होने हैं। इन चुनावों से पहले ही कई बिखरे परिवार जैसे एकजुट हो रहे हैं। दशकों तक दूर रहे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने हाथ मिला लिया है और उनकी पार्टियों ने गठबंधन दिया है। कुछ साल पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट हुई थी लेकिन अब शरद पवार की बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने अपने भाई अजित पवार के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिसके चलते नए सिरे से सुगबुगाहट हो गई है। अजित पवार की NCP संग गठबंधन के सवाल का जवाब देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार ने अपनी विचारधारा छोड़ी नहीं है और गठबंधन को लेकर उनसे बातचीत भी हो रही है।
बुधवार को शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के मुखिया उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर BMC का चुनाव लड़ेंगी। अभी यह साफ नहीं है कि कांग्रेस और NCP (शरद पवार) ठाकरे बंधुओं के साथ रहेंगी या नहीं। इस बीच सुप्रिया सुले ने अजित पवार से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें- पैसा, पावर या मजबूरी, BMC चुनाव में साथ क्यों आ गए उद्धव और राज ठाकरे?
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
अजित पवार की NCP के बारे में सुप्रिया सुले ने कहा, 'हां यह सही है कि हम गठबंधन की बात कर रहे हैं। अजित पवार बार-बार कहते हैं कि उन्होंने अपनी विचारधारा छोड़ी नहीं है। अभी हमारा ध्यान निकाय चुनावों पर है। हमारे बहुत सारे सहयोगियों ने एक-दूसरे से बातचीत की है। हम उनसे चर्चा कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।'
पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) और पिंपरी चिंचवाड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) के चुनाव में पहले ही जीत चुकी BJP के हौसले बुलंद हैं और अब उसके गठबंधन सहयोगी ही अपने अस्तित्व के लिए छटपटा रहे हैं। यही वजह है कि NCP के दोनों धड़े आपस में बात कर रहे हैं। बता दें कि 2023 में NCP के विभाजन के बाद से दोनों धड़े एक-दूसरे के विरोधी खेमे में हैं।
यह भी पढ़ें- केरल में BJP की आहट से डर गया लेफ्ट? कहीं बंगाल की तरह साफ न हो जाएं
2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की NCP के 41 विधायक जीते और वह फिर से डिप्टी सीएम बन गए। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) के सिर्फ 10 विधायक ही जीत पाए थे। जिन सीटों पर NCP के दोनों धड़ों का मुकाबला हुआ उनमें से 27 सीटों पर अजित पवार की NCP जीती और 7 पर शरद पवार के धड़े को जीत मिली।