एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। पहलगाम अटैक के बाद हुए भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले पर सियासत भी खूब हुई। एक धड़ा ऐसा था जो इस मैच का विरोध कर रहा था तो एक धड़ा इसके पक्ष में था। महाराष्ट्र में भी इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी हुई। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि इसे खेल भावना से देखा जाना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उन्हें 'मूर्ख' बता दिया है।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अजित पवार की टिप्पणियों पर संजय राउत ने उन्हें 'मूर्ख' और 'आधा पाकिस्तानी' करार दिया है।
संजय राउत ने यह टिप्पणी अजित पवार के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि खेल को खेल भावना से देखा जाना चाहिए और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-- Ind vs Pak: मैच में हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ दिया ग्राउंड, दिखी तल्ख
अजित पवार ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शनिवार को कहा था कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर फैसला उचित मंच पर लिया गया है और इस मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग राय होना सामान्य बात है। उन्होंने कहा था कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा था, 'देश की आबादी 140 करोड़ है, इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर अलग-अलग राय होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें-- भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?
संजय राउत ने बताया- मूर्ख
अजित पवार के बयान पर जब संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने उन्हें मूर्ख और आधा पाकिस्तानी बताया।
राउत ने कहा, 'वह एक मूर्ख नेता हैं। वह आधे पाकिस्तानी हैं। अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह भाषा एक देशभक्त नागरिक की नहीं है। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में शामिल होता, तो आप ऐसा नहीं कहते।'
यह भी पढ़ें-- 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या
भारत ने बुरी तरह हराया पाकिस्तान को
रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 127 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने अपने 9 विकेट भी गंवा दिए थे। छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की।
छक्के से मैच फिनिश करने के बाद सूर्यकुमार यादव और उनके साथ क्रीज पर खड़े शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।