logo

ट्रेंडिंग:

धारदार अंग्रेजी बोलने वाले शशि थरूर को 'जासूस' क्यों कहने लगे हैं लोग?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सोशल मीडिया पर लोग जासूस कह रहे हैं। आइए इस स्टोरी में जानते हैं कि इसकी वजह किया है...

shashi tharoor spy

शशि थरूर। Photo Credit (@ShashiTharoor)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अक्सर किसी ना किसी वजह से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह इन दिनों अपनी मूल पार्टी कांग्रेस से दूरी और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीजेपी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर चर्चा में हैं। इसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व थरूर के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?

 

इसी बीच शशि थरूर एक और वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैंदरअसल, 'एक्स', फेसबुस से लेकर इंस्टाग्राम पर उनको 'SPY' यानी जासूस कह रहे हैंथरूर को लोग जासूस क्यों कह रहे हैं? आइए जानते हैं...

 

शशि थरूर ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सार्वजनिक तौर पर तारीफ की थीथरूर के पीएम मोदी की तारीफ करते ही सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैंहालांकि, उनके द्वारा सरकार की तारीफ के स्टैंड से कांग्रेस ने खुद को किनारा लेते हुए थरूर का निजी बयान बताया था

 

 

यह भी पढ़ें: कहां लापता था जेहनपोरा का बौद्ध स्तूप? मन की बात में PM मोदी ने किया जिक्र

कांग्रेस को लगातार बैकफुट पर लाए

शशि थरूर इसके बाद मोदी सरकार की विदेश नीति, कूटनीति के साथ में कई विशिष्ट घटनाओं को लेकर सराहना कर चुके हैंशशि थरूर द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करना कांग्रेस को लगातार बैकफुट पर ला रही है, जिससे कांग्रेस पार्टी में विवाद भी हुआ है

 

 

 

पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ

शशि थरूर ने 'हिंदू' अखबार में एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और संवाद करने की इच्छा को भारत के लिए वैश्विक मंच पर 'प्राइम एसेट' बतायाप्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस लेख को शेयर भी कियाथरूर ने कहा कि मोदी की तटस्थ नीति सही साबित हुई और वे पहले इसकी आलोचना करके गलती कर चुके हैंउन्होंने पीएम मोदी की रूस-यूक्रेन दोनों नेताओं से मुलाकात को भारत की अनोखी स्थिति बतायाबीजेपी ने इसे 'मोदीप्लोमेसी' की सफलता कहा, लेकिन कांग्रेस ने इसे थरूर का निजी विचार बताया

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने अल-कायदा से की RSS की तुलना, कहां से शुरू हुआ विवाद?

कांग्रेस की CWC बैठक में थरूर

इसी बीच शनिवार (27 दिसंबर) को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी इकाई CWC यानी कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग हुईयह बैठक इंदिरा भवन में आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद शशि थरूर मौजूद रहेइसके अलावा इसमें केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के मुख्यमंत्री मौजूद रहे

 

 

इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) को बदलकर विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम 2025 (VB-G RAM G) लागू करने, विशेष गहन पुनरीक्षण, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चर्चा की गईसाथ ही बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और रणनीतिक चर्चा हुई

इसलिए कहे गए जासूस

सांसद शशि थरूर इतनी बार बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करके कांग्रेस को असहज कर चुके हैंइसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर शशि थरूर को बीजेपी का जासूस बताया जा रहा हैक्योंकि जिस तरह से थरूर बीजेपी औप पीएम की तारीफ करते रहे हैं उससे सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि वह इस बैठक में हुई चर्चा को बीजेपी को बता देंगेकुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि कांग्रेस शशि थरूर के ऊपर कार्रवाई ना करके, उन्हें कांग्रेस कार्य समिति जैसी अति महत्वपूर्ण बैठक में बुलाया गया

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap