logo

ट्रेंडिंग:

जिस संत के पांव धो रहे प्रेमानंद वह हैं कौन?

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद से मूलक आश्रम के पीठाधीश्वर ने मुलाकात की है। प्रेमानंद ने उनका पैर धो कर उनका स्वागत किया है, सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है।

Social Media

Social Media

उत्तर प्रदेश के वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनकी पदयात्रा रोक दी गई। तब से ही उनके भक्त और अनुयायी लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। संत समाज में भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। हाल के दिनों में कई संत श्री राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे, जहां प्रेमानंद ठहरे हुए हैं। इसी दौरान मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास ने भी उनसे मुलाकात की है।

 

दोनों संतों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमानंद, राजेंद्र दास के स्वागत के लिए आश्रम के द्वार तक गए थे। प्रेमानंद ने झुककर राजेंद्र दास को दंडवत प्रणाम किया और उनका पैर धो कर स्वागत किया। इससे पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी प्रेमानंद से मिलने पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें: तंत्र साधना का अहम केंद्र है राज राजेश्वरी मंदिर, खूबियां जान लीजिए 

कौन हैं राजेंद्र दास?

राजेंद्र दास, वृंदावन स्थित मलूक पीठ के पीठाधीश्वर हैं। यह पीठ संत मलूक दास जी महाराज के नाम पर स्थापित किया गया था, जो कभी हजारों संतों के साथ यहां निवास करते थे। आज भी यह स्थान एक जीवित समाधि स्थल के रूप में पूजनीय है।

 

राजेंद्र दास जी महाराज एक रामानंदी संत हैं। साथ ही संस्कृत और श्रीमद्भागवत पुराण के गहरे ज्ञाता माने जाते हैं। माना जाता है कि उनके प्रवचनों में ऐसी आध्यात्मिक शक्ति होती है जो श्रोताओं के मन से दुख और नकारात्मकता को दूर कर देती है। उनका जन्म वर्ष 1954 में चित्रकूट के पास एक छोटे से गांव में हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: अहोई अष्टमी 2025: व्रत कथा से लेकर पूजा विधि तक, समझिए सबकुछ

राजेंद्र दास ने प्रेमानंद को सुनाया भजन

मुलाकात के दौरान प्रेमानंद ने राजेंद्र दास से कुछ सुनाने का आग्रह किया। इस पर राजेंद्र दास ने उन्हें भक्ति भाव से भरा पद 'प्यारी तेरे नैना मदन सरवारी, रत्ननारी कारी कजरारी...' गाकर सुनाया। इसके बाद दोनों संतों के बीच श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाओं पर चर्चा हुई। राजेंद्र दास ने कहा, 'श्रीजी की विशेष कृपा है कि उन्होंने प्रेमानंद जी जैसी दिव्य आत्मा को इस धरती पर भेजा है।' इस पर प्रेमानंद ने कहा, 'हम तो बस यही चाहते हैं कि श्रीजी की कृपा सदा भक्तों पर बनी रहे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap