पालतू जानवरों के साथ कैसे करें ट्रैवल? टिकट बुकिंग से पासपोर्ट तक सब जानिए
कई लोग घरों में कुत्ते पालते हैं लेकिन जब उन्हें कहीं ट्रैवल करना होता है तो कुत्ते को साथ कैसे ले जाना है इस बारे में नहीं पता होता। ट्रेन और हवाई जहाज में कुत्ते को लेकर जाने के लिए खास नियम हैं।

कुत्तों के साथ यात्रा, Photo Credit: SORA
देशभर में जानवरों को पालने की इच्छा तो कई लोग रखते हैं लेकिन जानवरों को पालना एक मुश्किल भरा काम है। जब आपको किसी काम से एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो आपके पालतू जानवर का ध्यान कौन रखेगा यह एक बड़ी दिक्कत होती है। कई लोग इन्हीं दिक्कतों की वजह से पालतू जानवरों को नहीं पालते और जो पालते हैं उन्हें अपने प्लान इसी के हिसाब से बनाने होते हैं। अगर आपने पालतू जैसे कुत्ता पाल रखा है तो आप उसे अपने साथ ले जा सकते हैं और कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं। ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक में कुत्तों को लेकर जाना वैध है लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं। इन नियमों का पालन करके आप अपने पालतू जानवर को अपने साथ ले जा सकते हैं।
भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है और यह लोगों के लिए एक आरामदायक और आसान सफर है। ट्रेन का टिकट बुक करके हम आसानी से ट्रेन में सफर कर सकते हैं लेकिन कुत्तों को लेकर क्या नियम है इस बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। पालतू जानवरों के साथ सफर करने को लेकर भारतीय रेलवे के क्या नियम हैं? जानवर पालने से पहले इस तरह के सवाल हर किसी के मन में उठते हैं।
यह भी पढ़ें: कुत्ता पालने का शौक है? भूलकर भी न करें ये गलतियां, जेल हो जाएगी
ट्रेन में सफर को लेकर नियम
भारतीय रेलवे के अनुसार, आप अपने पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे के नियमों के अनुसार, कुत्ते और बिल्ली को आप अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा तोता, खरगोश जैसे पालतू जानवरों को भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं। हालांकि, पालतू जानवरों को अपने साथ ले जाने से पहले आपको रेलवे को सूचित करना होगा। अगर आप अपने पालतू जानवर को अपने साथ ट्रेन में ले जाना चाहते हैं।
- पालतू जानवर (कुत्ते या बिल्ली) को अपने साथ ले जाने के लिए रेलवे अनुमति देता है लेकिन जानवर का मालिक सफर में साथ होना चाहिए।
- पालतू जानवर के साथ ट्रैवल के लिए फर्स्ट क्लासी एसी में कूप बुकिंग कर सकते हैं। इसमें बुकिंग के बाद जब चार्ट बनता है तभी आपको पता चलेगा कि कूप बुक हुआ है या नहीं यानी आपको अपना प्लान बदलना भी पड़ सकता है।
- जानवर को अपने साथ तभी ले जा सकते हैं जब सभी 4 बर्थ और 2 बर्थ वाला कूप एक ही पैसेंजर को मिले।
- क्षेत्रीय रेलवे मैनेजर और जनरल मैनेजर ऑफिस में लेटर लिख कर कैबिन या कूप बुकिंग की मांग की जा सकती है।
- अगर आपका पालतू जानवर इतना छोटा है कि उसे बास्केट में ले जाया जा सकता है तो आप उसे अपने साथ किसी भी क्लास में ले जा सकते हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी आपको रेलवे को पहले करनी होगी और अपने जानवर के ट्रैवल के लिए निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी।
- कुत्ते और बिल्ली के लिए IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा आप काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।
- कुत्ते और बिल्ली के लिए टिकट बुकिंग पहला चार्ट बनने के बाद और अंतिम चार्ट बनने से पहले ही टिकट बुक किया जा सकता है।
- एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद ईमेल और मैसेज के जरिए आपके फोन पर ही कुत्ते या बिल्ली के ट्रैवल संबंधी जानकारी भेज दी जाती है।
- TTE को मिली जानकारी में आपके कुत्ते या बिल्ली की जानकारी होनी चाहिए। ट्रेन शुरू होने से पहले ही आप TTE से बात कर लें।
- अगर कुत्ते और बिल्ली के लिए आपने टिकट बुक किया है तो आपको किसी भी स्थिति में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है, लेट हो जाती है या फिर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो भी आपको रिफंड का पैसा नहीं मिलेगा।
- कुत्ते और बिल्ली के ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर अगर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत या फिर आपके मन में कोई सवाल है तो आप pmshd.sw1@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कैसे बुक करें टिकट?
- सबसे पहले IRCTC ई-टिकटिंग की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं।
- ट्रेन मेन्यू में 'Dogs/Cats Booking' पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप इंडियन रेलवे की पार्सल वेबसाइट (parcel.indianrail.gov.in/ltbook) पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद आप यहां आईडी बनाएं।
- कुत्ते और बिल्ली को ले जाने की शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
- अपनी टिकट का PNR नंबर डालें।
- अगर पहले चार्ट में आपका PNR नंबर मिल जाता है तो आप अपने पालतू जानवर को साथ ले जाने का ऑपशन चुन सकते हैं।
- इसे बाद पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
- सारी डिटेल्स चेक कर लें और पेमेंट कर दें।
- इसके बाद आपको लगेज टिकट नंबर मिल जाएगा और आपके नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
हावई जहाज से ट्रैवल
ट्रेन की ही तरह आप हवाई जहाज में भी शर्तों के साथ कुत्तों को ले जा सकते हैं। अगर आप एक देश से दूसरे देश अपने पालतू जानवरों को ले जा रहे हैं तो इसके लिए आपको संबंधित एयरलाइन और संबंधित दोनों देशों के पासपोर्ट, वीजा और ट्रैवल नियमों का पालन करना होगा। प्रमुख एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर पालतू जानवरों के साथ ट्रैवल करने के संबंध में कुछ नियम अपनी वेबसाइट पर शेयर किए हैं। एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि हवाई जहाज में सिर्फ घरेलू जानवरों के साथ ही ट्रैवल करने की अनुमति दी जा सकती है। इसमें कुछ घरेलू उड़ानें और कुछ इंटरनेशनल उड़ाने शामिल हैं। हालांकि, एयर इंडिया की ओर से पैसेंजर कैबिन और लगेज में ही जानवरों को ले जाने की अनुमति दी जाती है।
- एयर इंडिया सिर्फ कुत्ते और बिल्ली को ही ट्रैवल की अनुमति देता है।
- कुत्ते और बिल्ली की हर नस्ल को एयर इंडिया ट्रैवल की अनुमति देता है लेकिन इसके लिए यात्री जिम्मेदार होंगे। खूंखार प्रजाति के जानवरों के लिए एयर इंडिया ने कहा है कि पहले डॉक्टर से सलाह करें।
- कैबिन में अपने साथ आप सिर्फ 10 किलो वजन ही ले जा सकते हैं। इसमें आपका सामान और पालतू जानवर दोनों शामिल होंगे। अगर इससे ज्यादा वजन है तो इसे एयरक्राफ्ट होल्ड में ले जाया जा सकता है।
- अगर जानवर का वजन 10 किलो तक है तो उसे बैगेज की तरह ले जाया जा सकता है लेकिन अगर इससे ज्यादा है तो इसे कंटेनर में कारगो की तरह ले जाया जा सकता है।
- इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ट्रैवल से पहले एयरक्राफ्ट की नीति को ध्यान से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें: लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन है जरूरी, कुत्ता-बिल्ली पालना है तो नियम जान लीजिए
हजाई जहाज में कितना किराया लगेगा?
- जानवरों को पालने के लिए आपको काफई खर्चा करना पड़ता है और अगर आप जानवर के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा किराया देना पड़ता है। घरेलू उड़ानों के लिए आपको 7,5000 रुपये देने होंगे अगर आपके जानवर का वजन 10 किलो तक है।
- इंटरनेशनल उड़ानों के लिए आपको 10 किलोग्राम तक के जानवर के लिए 140 से 160 डॉलर तक किराया देना पड़ सकता है।
- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए आप कैबिन में पालतू जानवर को नहीं ले जा सकते।
- 10 किलो से ज्यादा वजन के जानवर के लिए घरेलू उड़ानों के लिए आपको 16,000 तक किराया देना होगा।
- विदेशी उड़ानों के लिए 350 अमेरिकी डॉलर किराया देना पड़ सकता है।
- UAE में पालतू जानवरों को लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
- प्रेगनेंट जानवरों को एयर इंडिया की फ्लाइट में ट्रैवल की अनुमति नहीं है।
- जानवरों को ट्रैवल से पहले वैक्सीनेट करवाना जरूरी है।
पालतू पासपोर्ट क्या है?
इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए इंसानों की तर्ज पर ही जानवरों को भी पासपोर्ट की जरूरत होती है। 'Pet Passport' एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट होता है जिसके साथ आप अपने पालतू जानवरों को एक देश से दूसरे देश ले जा सकते हैं। जानवरों में पासपोर्ट के लिए एक माइक्रोचिप लगाई जाती है। इससे अगर आपको जानवर खो जाए तो उसकी सही पहचान हो सकती है। इसके साथ ही पासपोर्ट में आपके जानवर के टीकाकरण की सारी डिटेल्स होती हैं। पालतू जानवर का पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको वेटरनरी डॉक्टर से हेल्थ सर्टिफिकेट लेना होता है। इसके बा आप पालतू पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भारत में पशुपालन और डेयरी डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाला AQCS इस प्रक्रिया को संभालता है।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी अपने पालतू जानवर के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो ट्रैवल प्लान सोच समझकर ही बनाएं। पालतू जानवर के साथ अगर आप ट्रैवल करना चाहते हैं तो ट्रैवल का पूरा प्लान पहले से ही बना लें। अगर ट्रेन या हवाई जहाज से ट्रैवल कर रहे हैं तो पहले से टिकट बुक कर लें। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें ताकि आपके साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी परेशानी ना हो। कुत्ते को मजबूत पट्टे से बांधकर रखें या फिर बास्केट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल करने से पहले ट्रेन या हवाई जहाज के दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। इंटरनेशनल ट्रैवल की स्थिति में संबंधित देशों के नियमों और एयरलाइंस के नियमों को ध्यान से पढ़ लें।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


