पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने शनिवार के तड़के सुबह इसकी जानकारी दी है। ACB ने अपने बयान में कहा कि ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना से फ्रेंडली मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे, तभी वह पाक हमले का शिकार बन गए। बता दें कि पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों पर एयर स्ट्राइक किया है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है।
ACB ने खिलाड़ियों के मारे जाने की खबर पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अफगानिस्तान के स्पोर्ट्स कम्युनिटी, एथलीट्स और क्रिकेट परिवार के लिए बड़ी क्षति बताया। उसने पाकिस्तानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान हमने ट्राई-सीरीज से हटने का फैसला किया है। यह ट्राई-सीरीज पाकिस्तान में आयोजित होनी थी। इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका को हिस्सा लेना था।
यह भी पढ़ें: 'हमें नहीं पता 2 साल बाद...,' विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर बोले अगरकर
19 नवंबर से शुरू होने वाली ट्राई-सीरीज
टी20 फॉर्मेट में होने वाली यह ट्राई-सीरीज 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली थी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच इस सीरीज को कराने का फैसला लिया गया था। मगर अब खिलाड़ियों की मौत के बाद लोगों की भावनाओं को देखते हुए ACB ने ट्राई-सीरीज के लिए अफगान टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का निर्णय लिया है।
ACB ने तीनों खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'शुक्रवार शाम पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया। अफगानी बोर्ड के मुताबिक, इस हमले में तीन खिलाड़ियों - कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के अलावा पांच अन्य नागरिकों की मौत हुई है। बोर्ड ने कहा, 'खिलाड़ियों के सम्मान और इस दुखद घटना की प्रतिक्रिया के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नवंबर महीने के अंत में पाकिस्तान के साथ होने वाली ट्राई- सीरीज से हटने का फैसला लिया है।'
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन
दिग्गज अफगानी क्रिकेटरों ने भी जताया दुख
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक को 'त्रासदी' बताया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाया जाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है। राशिद ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के ऐक्शन मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से पीछे हटने के ACB के फैसले का समर्थन किया।
अनुभवी अफगान क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी खिलाड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना न केवल पक्तिका के लिए, बल्कि पूरे क्रिकेट परिवार और अफगानिस्तान के लिए बहुत दुख की बात है। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।