भारतीय रेसलर अमन सहरावत ओवरवेट होने के कारण वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन रविवार (14 सितंबर) को पहले राउंड के मुकाबले में उतरने वाले थे लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अमन को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम इवेंट में नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एरोगोव से भिड़ना था लेकिन 1.7 किलोग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद उन्हें मुकाबला छोड़ना पड़ा।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में विनेश फोगाट इसी तरह से डिस्क्वालिफाई हुई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिससे गोल्ड जीतने का मौका उनके हाथ से निकल गया। इसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। अब अमन के डिस्क्वालिफाई होने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने ऐक्शन लेने की बात कही है। WFI के चीफ संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि हम अमन और उनके सपोर्ट स्टाफ को नोटिस जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?
मेडल के दावेदार थे अमन
क्रोएशिया के जाग्रेब में हो रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अमन सहरावत से मेडल की पूरी उम्मीद की जा रही थी। ओवरवेट होने के कारण उनके डिस्क्वालिफाई होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। अमन भारतीय पहलवानों के साथ इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए 25 अगस्त को ही क्रोएशिया पहुंच गए थे। उनके पास ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय था लेकिन बीमार पड़ने के चलते वह अपना वजन कम नहीं कर पाए और उन्हें बाहर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 'तुम्हें हिंदी आती है...' जब गुकेश की ट्रांसलेटर बनी थीं दिव्या
अब किससे है उम्मीदें?
अमन सहरावत के डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारत की नजरें अब अंतिम पंघाल, दीपक पुनिया और सुजीत कलकल पर होंगी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल महिलाओं की 53 किलोग्राम इवेंट में उतरेंगी। वहीं टोक्यों ओलंपियन दीपक पुनिया पुरुषों की 92 किलोग्राम वर्ग और सुजीत कलकल 65 किलोग्राम इवेंट में दांव आजमाने वाले हैं।