logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप, बांग्लादेश ने किया बुरा हाल

एशिया कप 2025 के वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 135 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने कोई पाक बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया।

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद नवाज और मोहम्मद हारिस। (Photo Credit: ACC/X)

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 134 रन का टारगेट हासिल करने में पाक टीम के पसीने छूट गए थे। रन चेज में पाकिस्तान की आधी टीम 80 रन पर सिमट गई थी और उसके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि हुसैन तलत (नाबाद 32) और मोहम्मद नवाज (नाबाद 38) ने छठे विकेट के लिए 58 रन की बहुमूल्य साझेदारी कर उसकी नैया पार लगा दी।

 

पाकिस्तान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी थी। मगर उसके बल्लेबाज 'करो या मरो' में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। बांग्लादेश ने लगातार कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाक बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा, जिससे वे कभी खुलकर नहीं खेल पाए।

 

यह भी पढ़ें: संगीन आरोप लगा रहे थे मोहम्मद कैफ, जसप्रीत बुमराह ने यूं दिया जवाब

 

50 तक पहुंचते-पहुंचते आधी पाक टीम पवेलियन लौटी

मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। फॉर्म में चल रहे ओपनर साहिबजादा फरहान पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान की टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे सैम अयूब दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। नंबर-3 पर उतरे सैम अयूब 3 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। इस टूर्नामेंट वह चौथी बार बगैर कोई रन बनाए आउट हुए। दो ओवर में दो विकेट लेने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और पावरप्ले में पाकिस्तान को 27 रन ही बनाने दिए।

 

पावरप्ले खत्म होने के बाद फखर जमान गियर बदलने के प्रयास में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे। उन्होंने 20 गेंद में 13 रन की धीमी पारी खेली। हुसैन तलत 7 गेंद में 3 जबकि कप्तान सलमान आगा 23 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 10.5 ओवर में 49/5 हो चुका था और वह 100 के नीचे सिमटती नजर आ रही थी। यहां से मोहम्मद हारिस (31), शाहीन शाह अफरीदी (19) और मोहम्मद नवाज (25) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को शर्मसार होने से बचाया।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आराम करेंगे बुमराह? अगरकर ने दिया जवाब

तस्कीन ने झटके 3 विकेट

बांग्लादेश की प्लेइंग-XI में लौटे तस्कीन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले। महेदी हसन और रिशाद हुसैन ने भी 2-2 विकेट लिए। रिशाद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्चे। अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के खाते में एक विकेट रहा।

 

रेगुलर कप्तान लिटन दास की अनुपस्थिति में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोक अपनी टीम के लिए सुनहरा मौका बनाया है। अब देखना होगा कि बल्लेबाज उनकी मेहनत को सफल बनाते हैं या नहीं। बांग्लादेश की टीम अगर जीत हासिल करती है तो उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं पाकिस्तान को घर का रुख करना होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap