logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: बांग्लादेश की जीत के बाद क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। उसने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। जानिए क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल।

Litton Das Asia Cup

फिफ्टी लगाने के बाद लिटन दास को बधाई देता साथी खिलाड़ी। (Photo Credit: ACC/X)

एशिया कप 2025 का तीसरा मैच बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया। गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हॉन्ग कॉन्ग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 39 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला।

 

लिटन दास की टीम ने इस बड़ी जीत के साथ एशिया कप में धमाकेदार आगाज किया है। दूसरी ओर हॉन्ग हॉन्ग को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग को टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान ने 94 रन से धोया था।

 

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को नहीं खिलाकर गलती करता है भारत, आंकड़ों से समझिए

बांग्लादेश का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद पावरप्ले में हॉन्ग कॉन्ग को दो झटके दे दिए। हालांकि हॉन्ग कॉन्ग ने खराब शुरुआत से उबरकर 17 ओवर में 3 विकेट के लिए नुकसान पर 117 रन बना लिए थे। उसके कप्तान यासिम मुर्तजा 19 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वह हॉन्ग कॉन्ग को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन वह 18वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद बांग्लादेश ने अच्छी वापसी की और हॉन्ग कॉन्ग को 150 के नीचे रोक दिया। तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने पावरप्ले में दो विकेट जरूर गंवाए लेकिन उसने तेजी से रन भी जुटाए। तीसरे नंबर पर उतरे लिटन दास ने बांग्लादेश की पारी को अच्छे से गाइड किया और टीम को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वह लक्ष्य से सिर्फ 2 रन पहले आउट हुए। तौहीद हृदोय ने 36 गेंद में नाबाद 35 रन की संयमित पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: टूट जाएगा विराट कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड? अफगानी बल्लेबाज से है खतरा

पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है?

बांग्लादेश की टीम हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत के बाद ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर है। वह नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से पीछे है। वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है। उसका सुपर-4 में पहुंचना अब नामुमकिन है। ग्रुप-A की बात करें तो भारत टॉप पर है। इस ग्रुप का सिर्फ एक ही मैच हुआ है।

ग्रुप-B

 

टीम मैच जीत  हार प्वाइंट्स रन रेट
अफगानिस्तान 1 1 0 2 4.700
बांग्लादेश 1 1 0 2 1.001
हॉन्ग कॉन्ग 2 0 2 0 -2.889
श्रीलंका 0 0 0 0 0

 

ग्रुप- A

 

टीम मैच जीत हार  प्वाइंट्स रन रेट
भारत  1 1 0 2 10.483
UAE 1 0 1 0 -10.483
पाकिस्तान 0 0 0 0 0
ओमान 0 0 0 0 0
Related Topic:#Asia Cup#Bangladesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap