logo

ट्रेंडिंग:

41 साल बाद एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान की महामुकाबला

एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 41 साल बाद पहली बार दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

Asia Cup Trophy

एशिया कप ट्रॉफी: Photo Credit: PTI

क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक मुकाबला बहुत जल्द शुरू होने वाला है। 41 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। 28 सितंबर को दुबई में खेला जाने वाला यह मैच सिर्फ एक ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि दो पड़ोसी देशों की दशकों पुरानी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का ताजा अध्याय होगा। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है और लगातार जीत दर्ज कर फाइनल तक पहुंचा है। वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी भिड़ंत तय की है।

 

भारत आठ बार एशिया कप जीत चुका है। जबकि पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है। इस बार भारत अपनी नौवीं ट्रॉफी के लिए उतरेगा और पाकिस्तान तीसरे खिताब की तलाश में है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला महज खेल नहीं बल्कि जुनून, भावनाओं और इतिहास से जुड़ा वह पल है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। आइए जानते है आज से पहले भारतीय टीम कितनी बार पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में पहुंची है।

 

यह भी पढ़ें: युवराज की बात नहीं मान रहे अभिषेक, वर्ना हर मैच में आएगी सेंचुरी

1985 – वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट (ऑस्ट्रेलिया)

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। पाकिस्तानी टीम इस मैच में केवल 176 रन ही बना सकी थी । कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने शानदार गेंदबाजी की थी। भारत ने लक्ष्य आराम से हासिल किया था।

1986 – ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप फाइनल, शारजाह

पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था। अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे और चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का जड़कर मैच पलट दिया था। यह मुकाबला आज भी इंडो-पाक क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार पल माना जाता है।

1991 – विल्स ट्रॉफी फाइनल

पाकिस्तान ने भारत को 72 रन से हराया था। पाकिस्तान ने 262/6 बनाए थे। भारतीय टीम केवल 190 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

1994 – ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप फाइनल, शारजाह

पाकिस्तानी टीम ने 250/6 का स्कोर बनाया था। भारत 211 पर ऑलआउट हो गया और पाकिस्तान ने 39 रन से जीत दर्ज की थी।

1998 – इंडिपेंडेंस कप फाइनल, ढाका

पाकिस्तान ने 314/5 रन बनाए (सईद अनवर 140, इजाज अहमद 117)। भारतीय टीम ने सौरव गांगुली (124) की शानदार पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

1999 – पेप्सी कप फाइनल, बेंगलुरु

पाकिस्तान ने भारत को 123 रन से हराया था। पाकिस्तान ने 291/8 बनाए और भारत 168 पर ऑलआउट हो गया था।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?

1999 – कोका-कोला कप फाइनल, शारजाह

भारतीय टीम सिर्फ 125 रन बना पाई थी। पाकिस्तान ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

2007 – टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, जोहान्सबर्ग

भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था। भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी। यह भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप था।

2017 – चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, द ओवल

पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर बड़ा झटका दिया था। फखर जमान ने 114 रन बनाए थे और भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गई थी।

Related Topic:#Asia Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap