एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से भिड़ंत होने जा रही है। इस बार मुकाबला सुपर-4 में है। अक्षर पटेल की चोट के चलते टीम इंडिया की प्लेइंग-XI बदल सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में विकेट लने पर अक्षर पटेल को बधाई देते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: PTI)
एशिया कप 2025 में एक सप्ताह के अंदर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। पिछले रविवार (14 सितंबर) को ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। अब मुकाबला सुपर-4 में है, जो आज (21 सितंबर) रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी।सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीते थे। दूसरी ओर पाकिस्तान की नजरें भी सुपर-4 स्टेज में जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी।
भारतीय टीम फिर कहेगी 'नो-हैंडशेक?'
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने उसके खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्या ने भी टॉस के समय पाक कप्तान से 'हैंडशेक' नहीं किया।मैच के बाद 'नो-हैंडशेक' को लेकर पाकिस्तान ने बहुत बवाल काटा था। मगर इस बार भी कहानी नहीं बदलने वाली है। यह मानकर चला जा रहा है कि फिर से भारतीय खिलाड़ी पाक टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर सकते हैं।
पिछले रविवार को टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाक कप्तान सलमान आगा। (Photo Credit: PTI)
अक्षर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
लेफ्टआर्मस्पिनऑलराउंडर अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ पिछले मैच में सिर में चोट लग गई थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। अगर अक्षर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को एक कम बल्लेबाज के साथ उतरना पड़ा सकता है। साथ ही उसके पास दो ही स्पिनर खिलाने का विकल्प बचेगा। अक्षर के नहीं खेलने की स्थिति में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
बुमराह-वरुण की वापसी तय
ओमान के खिलाफ जसप्रीतबुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। सुपर-4 स्टेज के लिए उनकी वापसी तय है। संजूसैमसन को पिछले मैच में नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला था। संजू ने इसका फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उन्हें एक बार फिर लोअरमिडिलऑर्डर में धकेला जा सकता है। पहला विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। इसके बाद तिलक वर्मा का नंबर होगा।
पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरातके खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में दो बदलाव किए थे। फहीमअशरफ की जगह खुशदिल शाह और सुफियानमुकीम की जगह हारिसरऊफ की एंट्री हुई थी। भारत के खिलाफ पाक टीम इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। देखना होगा कि कप्तान सलमान आगा इसमें बदलाव करते हैं या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजूसैमसन (विकेटकीपर), शिवमदुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीतबुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान -साहिबजादाफरहान, सईमअयूब, फखरजमान, सलमान आगा (कप्तान), हसननवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिसरऊफ, अबरारअहमद।