एशिया कप 2025 का आज (26 सितंबर) आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, जहां उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी।
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम सुपर-4 में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में इस मुकाबले का कोई खास महत्व नहीं रह गया है। हालांकि श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका का मानना है कि उनके लिए ये महत्वपूर्ण मैच है। श्रीलंका ने अपने तीनों ग्रुप मुकाबले जीते थे। सुपर-4 में वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और उसे बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम ने फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया किया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-XI में एंट्री हुई है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को हर्षित राणा ने रिप्लेस किया है। अर्शदीप और हर्षित को इस टूर्नामेंट में ओमान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में भी मौका मिला था।
यह भी पढ़ें: 'गन सेलिब्रेशन' पर लगेगा जुर्माना, ICC की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?
श्रीलंका ने चुनी बॉलिंग
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। असलंका ने कहा कि हम भारत को 170-175 तक रोकना चाहेंगे। श्रीलंकाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियानगे को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। चमिका की तरह जनिथ भी एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी में वह दुष्मंता चमीरा और नुवान तुषारा का साथ देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी वनिंदु हसरंगा और महीश थीक्षणा के कंधों पर है।
यह भी पढ़ें: लाइन पर आ गए मोहम्मद कैफ, बुमराह को बताया देश का सबसे बड़ा मैच विनर
पहले बल्लेबाजी ही करती भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय कहा कि हम अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते। भारतीय टीम के कप्तान ने शिवम दुबे के अलावा बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि शिवम दुबे को बाहर करने से अब हर्षित राणा को नंबर-8 पर खेलना होगा। इसका मतलब है कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एक कम बल्लेबाज के साथ उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका - पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, दुष्मंत चमीरा, नुवान तुषारा