भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में हुए दोनों मैच विवादों से भरे रहे हैं। 14 सितंबर को हुए ग्रुप मुकाबले में 'हैंडशेक' को लेकर पाकिस्तान ने बवाल किया था। यहीं नहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों का जिक्र किया और टीम इंडिया की जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की तो इससे पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्या की शिकायत इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल से की। PCB ने आरोप लगाया कि सूर्या ने राजनीति से प्रेरित बयान दिया।
इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने सूर्या को किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से परहेज करने के लिए कहा है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 सितंबर को हुए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के उकसाने वाले इशारों को लेकर शिकायत की थी। इसकी सुनवाई आज (26 सितंबर) हुई है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: लाइन पर आ गए मोहम्मद कैफ, बुमराह को बताया देश का सबसे बड़ा मैच विनर
ICC का चलेगा हंटर
भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया था। वहीं हारिस रऊफ ने गिरते हुए फाइटर जेट का इशारा कर दुबई स्टेडियम के स्टैंड में बैठे भारतीय प्रशंसकों को चिढ़ाया था। BCCI ने बुधवार (24 सितंबर) को इन दोनों खिलाड़ियों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाते हुए ICC से शिकायत की, जिसके बाद मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तानी टीम के होटल में मामले की सुनवाई की है।
फरहान और हारिस लिखित में दिए गए जवाबों के बावजूद व्यक्तिगत रूप से रिची रिचर्डसन के सामने पेश हुए। उनके साथ पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी थे। सुनवाई में दोनों खिलाड़ियों ने खुद को निर्दोष बताया लेकिन टूर्नामेंट से जुड़े सूत्रों ने PTI को बताया कि इन दोनों पर उनके कुछ इशारों के लिए जुर्माने की संभावना है।
टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'उन पर जुर्माना लगाने और डिमेरिट अंक दिए जाने की संभावना है लेकिन दोनों में से किसी पर भी मैच का बैन नहीं लगेगा।'
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन पड़ता है भारी?
सुनवाई में क्या-क्या हुआ?
हारिस रऊफ से '6-0' और गिरते हुए फाइटर जेट के इशारों पर सवाल हुए। जवाब में रऊफ ने कहा कि उनका इशारा भारत से जुड़ा नहीं था। रऊफ ने पूछा कि '6-0' का क्या मतलब है? इसे भारत से कैसे जोड़ा जा सकता है? उन्होंने अपने सेलिब्रेशन को राजनीति से जुड़ा नहीं बताया। सुनवाई में साहिबजादा फरहान ने भी खुद निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि 'गन सेलिब्रेशन' राजनीति से प्रेरित नहीं था।
फरहान ने दावा किया कि पाकिस्तान में उनकी पख्तून जनजाति में गोलीबारी का जश्न मनाना पारंपरिक तरीका है इसलिए उन्होंने किसी भी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन नहीं किया है।