logo

ट्रेंडिंग:

रिंकू के साथ सूर्या ने क्या किया? 'डेड-रबर' मैच में भी नहीं दिया मौका

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह पूरे एशिया कप में बेंच पर रहे हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 'डेड-रबर' मैच में भी नहीं उतारा गया।

Rinku Singh

रिंकू सिंह। (File Photo Credit: BCCI/X)

एशिया कप 2025 में आज (26 सितंबर) भारतीय टीम श्रीलंका का सामना कर रही है। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में उसके लिए इस सुपर-4 मुकाबले का कोई खास महत्व नहीं है। यानी सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड के लिए यह 'रेड-रबर' मैच है। उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएगी लेकिन मैनेजमेंट ने प्लेइंग-XI में ज्यादा बदलाव नहीं करने का फैसला किया। सिर्फ गेंदबाजों को ही रोटेट किया गया है।

 

जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की प्लेइंग-XI में एंट्री हुई है। अर्शदीप और हर्षित इस एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं। उन्हें ओमान के खिलाफ उतारा गया था। भारतीय स्क्वॉड में शामिल रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को एक बार फिर मौका नहीं मिला है। ये दोनों खिलाड़ी पूरे एशिया कप में बेंच पर ही रहे हैं और पूरी संभावना है कि बिना कोई मैच खेले ही घर लौटेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि फाइनल में दोनों में से किसी के भी खेलने की संभावना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: 'गन सेलिब्रेशन' पर लगेगा जुर्माना, ICC की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

रिंकू के साथ कब होगा न्याय?

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे। उन्होंने ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा किया। रिंकू पूरे वर्ल्ड कप में बाहर से टीम इंडिया को चीयर करते दिखे। एशिया कप 2025 के लिए रिंकू को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया तो गया लेकिन एक भी मैच में उन्हें नहीं उतारने का मतलब है कि वह लगातार दूसरे मल्टी-नेशन टी20 टूर्नामेंट में अपना जौहर नहीं दिखा पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: लाइन पर आ गए मोहम्मद कैफ, बुमराह को बताया देश का सबसे बड़ा मैच विनर

रिंकू के टी20I आंकड़े

27 साल के रिंकू ने भारतीय टीम के लिए अब तक 33 टी20 इंटनरेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की हैरिंकू ने इन 24 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 161.06 की रही हैइस बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम टी20I में 3 अर्धशतक दर्ज हैंनाबाद 63 रन उनका बेस्ट स्कोर है

 

टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह के आंकड़े
मैच - 33
पारी - 24
रन - 546
औसत - 42
स्ट्राइक रेट - 161.06
अर्धशतक - 3
बेस्ट स्कोर - नाबाद 69

 

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग-XI:

भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

 

श्रीलंका - पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दसुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, दुष्मंत चमीरा, नुवान तुषारा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap