logo

ट्रेंडिंग:

दो बार अंपायरों ने दिया आउट, फिर भी कैसे बचे दासुन शनाका? जानिए नियम

एशिया कप 2025 में 25 सितंबर को हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है। हालांकि, इस मैच में सुपर ओवर में एक ऐसी घटना हुई जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा है।

Asia Cup 2025

दासुन शनाका, Photo Credit: PTI

 भारत ने एशिया कप 2025 में शुक्रवार 25 सितंबर को हुए मैच में श्रीलंका को हरा दिया। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में सुपर ओवर में सब की धड़कनें तेज हो गई और अंत में भारत ने श्रीलंका पर जीत हासिल कर ही ली। सुपर ओवर में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। नियमों में तकनीकी खामी के कारण श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका रन आउट होने से बच गए। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली लेकिन इस वाकया की चर्चा अब हर कोई कर रहा है। 

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  भारतीय टीम ने अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इसके दवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने भी 20 ओवर में 202 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया। अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर एक तेज यॉर्कर डाली। इस गेंद पर  दासुन शनाका गेंद को सही से लपक नहीं पाए। अर्शदीप ने तुरंत कैच आउच की अपील की और अंपायर ने कुछ देर सोचकर कैच आउट के पक्ष में उंगली उठा दी।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के 'किंग' बने अभिषेक शर्मा, कोहली-रिजवान सब छूटे पीछे

आउट होने के बावजूद रन लने भागे

अंपायर के आउट देने के बावजूद  दासुन शनाका ने रन लेने की कोशिश की, जबकि गेंद पहले ही संजू सैमसन के हाथों में थी। इसी दौरान संजू सैमसन ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टंप्स उड़ा दिए और दूसरे अंपायर ने उन्हें रन आउट भी दे दिया।

 

इसके बाद  दासुन शनाका ने रिव्यू लेकर सब को चौंका दिया। सब हैरान थे कि दो बार आउट दिए जाने के बाद भी उन्होंने रिव्यू क्यों लिया। उन्होंने कैच आउट के फैसले को चुनौती दी और अल्ट्राएज तकनीक से साफ हो गया कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं थी। इस वजह से कैच आउट का फैसला बदल दिया गया।

रन आउट क्यों नहीं दिया?

कैच आउट के बाद भी दासुन शनाका रन आउट हो गए थे लेकिन आईसीसी के नियम के चलते उन्हें आउट नहीं दिया गया। नियमों के अनुसार, जैसे ही अंपायर किसी बल्लेबाज को आउट करार देता है, गेंद डेड हो जाती है। डेड गेंद पर न तो रन दिए जा सकते हैं और न ही कोई विकेट मान्य होता है। इसी नियम की वजह से रन आउट का फैसला भी रद्द कर दिया और दासुन शनाका क्रीज पर जमे रहे।

 

यह भी पढ़ें: 'गन सेलिब्रेशन' पर लगेगा जुर्माना, ICC की सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

 

अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर ही यह नियम समझाया। इस घटना ने खिलाड़ियों के साथ दर्शकों और क्रिकेट के सभी जानकारों को भी हैरान कर दिया। अगर अर्शदीप ने कैच की अपील ना की होती तो शनाका और उसका साथी रन आउट हो जाते। हालांकि, क्रीज पर बने रहने के बाद भी  दासुन शनाका कुछ खास नहीं कर पाए और वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए। श्रीलंका की पारी सिर्फ दो रनों पर ही सिमट गई और भारत ने आसानी से टारगेट हासिल कर इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap