ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। कंगारू टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड बना दिया है। शनिवार (22 फरवरी) की रात ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन के टारगेट को 15 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उनकी जीत के सबसे बड़े स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस रहे। इंग्लिस ने नाबाद 120 रन की तूफानी पारी खेली।
स्मिथ-हेड के फेल होने से नहीं पड़ा फर्क
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (6) और कप्तान स्टीव स्मिथ (5) जैसे सीनियर बल्लेबाजों को 27 रन पर ही गंवा दिया था। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने 91 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। लाबुशेन 47 रन की पारी खेलने के बाद आदिल रशीद का शिकार बने। उनके जाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। शार्ट (66) को लियम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा।
शुरुआती झटकों से उबरकर वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 136 रन 4 विकेट खोकर एक बार फिर मुसीबत में थी। यहां से जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी ने 146 रन की साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया। कैरी ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इंग्लिश 86 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में आकर 213.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 82 रन लुटाए।
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान कैसे बजा? PCB ने ICC से मांगी सफाई
डकेट की ऐतिहासिक पारी गई बेकार
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। ओपनर फिल साल्ट (10) और नंबर तीन पर भेजे गए जेमी स्मिथ (15) सस्ते में आउट हुए। बेन डकेट और जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 158 रन की पार्टरनशिप की। एडम जाम्पा ने रूट (68) को LBW आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने हैरी ब्रूक (3) का विकेट झटककर वापसी की।
यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान किस पर होगा दबाव? शुभमन गिल ने बताया
हालांकि डकेट एक छोर टिके हुए थे। उन्होंने 95 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनके सामने से बल्लेबाज आते-जाते रहे लेकिन उनकी बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। डकेट 48वें ओवर तक क्रीज पर जमे रहे और 143 गेंद में 165 रन बनाकर आउट हुए। यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि यह ऐतिहासिक पारी भी इंग्लैंड के काम नहीं आ सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारसियस ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट झटके। जाम्पा और लाबुशेन ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।