ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। इस टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। इनके आने से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए चुनौती और कठिन हो सकती है, क्योंकि दोनों गेंदबाजों ने हमेशा भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। उम्मीद है कि ये सभी मैच दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या को आकर्षित करेंगे। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को दो साल बाद वनडे टीम में जगह मिली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेडल टैली में कैसे पिछड़ गया भारत?
पहले दो टी20 मैच में खेलेंगे ये प्लेयर
विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहले वनडे में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड के दूसरे राउंड में क्वींसलैंड के खिलाफ खेलेंगे। जोश इंग्लिस को टी20 टीम में शामिल किया गया है। वह पहले चोटिल थे लेकिन अब फिट होकर टीम में लौटे हैं। नाथन एलिस भी टीम में वापस आए हैं। टीम ने फिलहाल पहले दो टी20 मैचों के लिए ही टीम घोषित की है। बाकी तीन मैचों के लिए टीम का एलान बाद में किया जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन की स्थिति
ग्लेन मैक्सवेल शुरुआती दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया था। वहीं कैमरन ग्रीन वनडे सीरीज के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशेज की तैयारी करेंगे।
टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'हमने वनडे सीरीज और शुरुआती दो टी20 मैचों के लिए टीम चुनी है। आगे कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आराम दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप और टेस्ट सीजन दोनों की तैयारी को संतुलित रखना है।'
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सिमरन और निषाद ने कौन हैं?
मैच कहां होंगे?
- वनडे सीरीज: पर्थ, एडिलेड और सिडनी
- टी20 सीरीज: कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन
पैट कमिंस इन आठों मैचों में नहीं खेलेंगे, जिससे उनकी फिटनेस को बनाए रखा जा सके क्योंकि उन्हें 21 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
पहले दो टी20 मैचों की टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।