ICC वुमेन वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया की कैप्टन एलिसा हीली हैं, वहीं टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर हैं। दोनों टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ बारिश से मैच रद्द हुआ था। भारत ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहा। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी प्रदर्शन अजेय रहा है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
जीतने वाली टीम किसके साथ खेलेगी?
जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया। बारिश की आशंका है, इसलिए रिजर्व डे रखा गया है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: कौन ज्यादा बार जीता है?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 60 वनडे मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 49 मैच जीते, वहीं भारत को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है। रिकॉर्ड पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है
यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह खेलेगी दूसरी टीम
विश्व कप में क्या इतिहास रहा है?
विश्वकप में अब दोनों टीमें 14 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। साल 2005 का फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जाता है। भारतीय टीम को सिर्फ 3 जीत मिली है। यह महिला विश्व कप का तीसरा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला है।
भारत की ओर से कौन खेल रहा है?
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कौन खेल रहा है?
फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट।