logo

ट्रेंडिंग:

'यह अब ड्रामा करेगा...' रमीज राजा ने बाबर आजम को किया ट्रोल?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके। खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर 23 रन ही बना पाए। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रमीज राजा ने बाबर को ट्रोल किया है।

Babar Azam Test

बाबर आजम। (File Photo Credit: ICC/X)

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (12 अक्टूबर) से शुरू हुआ। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (2) मैच की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें कैगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी कर पाक को शुरुआती झटके से उबारा।

 

इमामा-मसूद की इस बड़ी पार्टनरशिप को सेनुरन मुथुसामी ने तोड़ाउन्होंने मसूद (76) को LBW आउट कियामसूद के आउट होने के बाद क्रीज पर लोकल ब्वॉय बाबर आजम की एंट्री हुई। दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि फैंस को जोश जल्द ही ठंडा पड़ता दिखा, जब बाबर अपनी चौथी ही गेंद पर आउट करार दे दिए गएलेफ्ट आर्म स्पिनर मुथुसामी की गेंद पर उन्हें अंपायर ने 'कट-बिहाइंड' आउट दिया। बाबर ने तुरंत रिव्यू की मांग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कॉमेंटेटर रमीज राजा ने बाबर को ड्रामेबाज बताया।

 

यह भी पढ़ें: वे 5 प्लेयर... जिनकी बदौलत नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी

रमीज राजा ने बाबर को किया ट्रोल?

वायरल वीडियो में बाबर के रिव्यू लेते ही रमीज राजा को यह कहते सुना जा सकता है कि यह आउट होगा। इसके बाद रमीज कहते हैं, 'हां-हां देखना ये ड्रामा करेगा।' दावे के मुताबिक, रमीज राजा कहना चाह रहे हैं कि तीसरे अंपायर का फैसला आने के बाद बाबर आउट नहीं होने का ड्रामा करेंगे। यानी वह नाखुश की मुद्रा में पवेलियन लौटेंगे। हालांकि रिप्ले में सब कुछ साफ हो गया। बाबर आउट नहीं थे। गेंद उनके बल्ले को छूकर नहीं गई थी। फील्ड अंपायर रॉड टकर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

 

बाबर भले ही आउट होने से बच गए लेकिन दावे के अनुसार, रमीज राजा ने कॉमेंट्री बॉक्स में उनके लिए जो कुछ कहा, वह इस बल्लेबाज को अपमानित करने के रूप में देखा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे

 

23 रन ही बना पाए बाबर

आउट होने से बाल-बाल बचने के बाद हालांकि बाबर कुछ खास नहीं कर पाए। वह 48 गेंद में 23 रन बनाकर ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर LBW आउट हुए। बाबर के पवेलियन लौटने से कुछ ही देर पहले उनके करीबी दोस्त इमाम (93) आउट हुए थे। ऐसे में बाबर से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह पिछली 27 टेस्ट पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 3 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में जड़ा था।

Related Topic:#Babar Azam

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap