पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (12 अक्टूबर) से शुरू हुआ। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (2) मैच की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें कैगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद इमाम उल हक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी कर पाक को शुरुआती झटके से उबारा।
इमामा-मसूद की इस बड़ी पार्टनरशिप को सेनुरन मुथुसामी ने तोड़ा। उन्होंने मसूद (76) को LBW आउट किया। मसूद के आउट होने के बाद क्रीज पर लोकल ब्वॉय बाबर आजम की एंट्री हुई। दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि फैंस को जोश जल्द ही ठंडा पड़ता दिखा, जब बाबर अपनी चौथी ही गेंद पर आउट करार दे दिए गए। लेफ्ट आर्म स्पिनर मुथुसामी की गेंद पर उन्हें अंपायर ने 'कट-बिहाइंड' आउट दिया। बाबर ने तुरंत रिव्यू की मांग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कॉमेंटेटर रमीज राजा ने बाबर को ड्रामेबाज बताया।
यह भी पढ़ें: वे 5 प्लेयर... जिनकी बदौलत नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी
रमीज राजा ने बाबर को किया ट्रोल?
वायरल वीडियो में बाबर के रिव्यू लेते ही रमीज राजा को यह कहते सुना जा सकता है कि यह आउट होगा। इसके बाद रमीज कहते हैं, 'हां-हां देखना ये ड्रामा करेगा।' दावे के मुताबिक, रमीज राजा कहना चाह रहे हैं कि तीसरे अंपायर का फैसला आने के बाद बाबर आउट नहीं होने का ड्रामा करेंगे। यानी वह नाखुश की मुद्रा में पवेलियन लौटेंगे। हालांकि रिप्ले में सब कुछ साफ हो गया। बाबर आउट नहीं थे। गेंद उनके बल्ले को छूकर नहीं गई थी। फील्ड अंपायर रॉड टकर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
बाबर भले ही आउट होने से बच गए लेकिन दावे के अनुसार, रमीज राजा ने कॉमेंट्री बॉक्स में उनके लिए जो कुछ कहा, वह इस बल्लेबाज को अपमानित करने के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे
23 रन ही बना पाए बाबर
आउट होने से बाल-बाल बचने के बाद हालांकि बाबर कुछ खास नहीं कर पाए। वह 48 गेंद में 23 रन बनाकर ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर LBW आउट हुए। बाबर के पवेलियन लौटने से कुछ ही देर पहले उनके करीबी दोस्त इमाम (93) आउट हुए थे। ऐसे में बाबर से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह पिछली 27 टेस्ट पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 3 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में जड़ा था।