logo

ट्रेंडिंग:

'जूनियर खिलाड़ियों को मारती हैं', जहांनारा ने बांग्लादेश की कप्तान पर लगाए आरोप

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी जहांनारा आलम ने बांग्लादेश महिला टीम की मौजूदा कप्तान निगार सुल्ताना जोती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांनारा ने कहा कि टीम की कप्तान जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं।

Jahanara alam and Nigar Sultana

जहांनारा आलम और निगार सुल्ताना जोती: Photo Credit: Social Media

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहांनारा आलम ने अपनी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जोती टीम की जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं, यहां तक कि हाल ही में भारत में खेले गए महिला विश्व कप के दौरान भी ऐसा हुआ था। ये आरोप सामने आने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट जगत में भारी विवाद और नाराजगी फैल गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

 

बांग्लादेश के अखबार ‘कालेर कंठ’ से बातचीत में जहांनारा आलम ने कहा कि जोती का 'जूनियर खिलाड़ियों को मारना' टीम में कोई नई बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में हुए विश्व कप में भी ऐसी घटना हुई थी। आलम ने बताया कि दुबई दौरे के दौरान भी एक जूनियर खिलाड़ी को जोती ने थप्पड़ मारा था।

 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच, यहां जानें पिच का हाल

जहांनारा आलम ने लगाए टीम की कप्तान पर आरोप

जहांनारा आलम ने बांग्लादेश के अखबार 'कालेर कंठ' से बातचीत के दौरान कहा, 'यह कोई नई बात नहीं है। जोती जूनियर खिलाड़ियों को बहुत मारती हैं। इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जूनियर्स ने मुझसे कहा- नहीं मैं यह दोबारा नहीं करूंगी, वरना फिर थप्पड़ पड़ेगा। किसी ने मुझसे कहा कि मुझे कल पीटा गया। दुबई टूर के दौरान उसने एक जूनियर को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था।'

 

32 साल की आलम, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए 52 वनडे और 83 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, उन्होंने ये आरोप भी लगाए कि बांग्लादेश क्रिकेट में राजनीति की वजह से कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो गईं।

 

जहांनारा आलम कहा, 'असल में मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में लगभग हर कोई किसी न किसी तरह से इसका शिकार है। यहां कुछ खिलाड़ियों को ही विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। 2021 में कोविड के बाद के कैंप से ही हम सीनियर्स को हटाने की कोशिश शुरू हो गई थी। तब मुझे बांग्लादेश गेम्स में एक टीम की कप्तान बनाया गया था, जबकि बाकी दो टीमों की कप्तान निगार सुल्ताना जोती और शरमिन सुल्ताना थीं। सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव डालना वहीं से शुरू हुआ।'

 

मौजूदा समय में जहांनारा आलम मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेकर सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में रह रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खारिज किए आरोप

वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है। बोर्ड ने कहा कि ये बयान जानबूझकर दिए गए हैं और टीम की एकता और आत्मविश्वास को तोड़ने की कोशिश हैं। BCB ने अपने बयान में कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम की एक पूर्व सदस्य के जरिए मीडिया में दिए गए उन बयानों पर संज्ञान लिया है, जिनमें उन्होंने मौजूदा कप्तान, खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं।'

 

बोर्ड ने कहा, 'BCB इन सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत, मनगढ़ंत और बिना किसी सच्चाई के मानता है। यह दुखद है कि ऐसे बदनाम करने वाले आरोप उस समय लगाए गए हैं जब बांग्लादेश महिला टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और एकजुट होकर देश का नाम रोशन कर रही है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap