logo

ट्रेंडिंग:

BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए इन्हें मिला मौका

भारतीय महिला टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है। इस दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

Pratika Rawal Smriti Mandhana

प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारत की पुरुष और महिला टीम जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। पुरुष टीम 5 टेस्ट मैचों सीरीज खेलेगी। वहीं महिला टीम व्हाइट बॉल दौरे पर जा रही है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। BCCI ने इस दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर के हाथ में दोनों टीमों की बागडोर है, जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी हैं। स्नेह राणा की लंबे सयम बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।

 

शेफाली वर्मा सिर्फ टी20 टीम में चुनी गईं

 

विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में 9 मैचों में 304 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 152.76 का रहा था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। शेफाली को सिर्फ टी20 टीम में रखा गया है। श्रीलंका में हुई महिला वनडे ट्राई सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था।

 

शेफाली की जगह वनडे टीम में आईं प्रतिका रावल ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल के अंत में अपना वनडे डेब्यू करने वाली प्रतिका 11 मैचों में 63.80 की औसत से 638 रन बना चुकी हैं। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।

 

यह भी पढ़ें: 'नदीम मेरा करीबी दोस्त नहीं', नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

 

स्नेह राणा को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम 

 

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने हाल ही में भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। उन्होंने ट्राई सीरीज में 5 मैचों में 15 विकेट चटकाकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम स्नेह राणा को इंग्लैंड दौरे पर भी मिला है। उन्हें वनडे के अलावा टी20 टीम में भी चुन लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: WTC विनर की प्राइज मनी दो गुना बढ़ी, टीम इंडिया भी होगी मालामाल

 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम -

 

वनडे टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजस हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, सुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

 

टी20 टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, सुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे 

Related Topic:#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap