logo

ट्रेंडिंग:

चंडीगढ़ पर टूटा मुकेश कुमार और मोहम्मद शमी का कहर, बंगाल की रोमांचक जीत

मुकेश कुमार और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी और अभिषेक पोरेल की बदौलत बंगाल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक और जीत हासिल करके वापसी कर ली है।

mohammed shami and mukesh kumar

मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में दमखम दिखा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 3 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने एक बार फिर साबित किया है कि उनमें आग बाकी है और विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह वह भी वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए दावेदार हो सकते हैं। ओपनर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के शानदार शतक और मोहम्मद शमी की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत सोमवार को बंगाल ने चंडीगढ़ को 6 विकेट से हरा दिया। चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने भी शतक लगाया था लेकिन उनके शतक पर अभिषेक पोरेल का शतक भारी पड़ गया। इस जीत के साथ बंगाल अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुका है और उसके 8 अंक हो गए हैं। वहीं, चंडीगढ़ अपने तीनों मैच हार चुका है।

 

सोमवार को राजकोट में खेल गए इस मैच में बंगाल की टीम ने टॉस जीता था लेकिन मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों के भरोसे उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक तरफ कप्तान मनन वोहरा ने छोर संभाला ही था कि 7वें ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी सधी हुए गेंद से अर्जुन आजाद को बोल्ड करके पहले विकेट निकाल दिया। 99 रन के स्कोर पर शाहबाज अहमद की गेंद पर अर्सलान खान कैच थमा बैठे। इसके बाद मुकेश कुमार का जलवा शुरू हुआ। तुषार दोषी मुकेश ने कैच आउट करवाया तो चंडीगढ़ का स्कोर 153 रन पर तीन विकेट हो चुका था।

 

यह भी पढ़ें- SRH को 40 लाख में मिला चहल जैसा स्पिनर, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपा रहा कहर

 

40वें ओवर में मनन वोहरा को शाहबाज अहमद ने आउट करके चंडीगढ़ की रफ्तार रोक दी। मनन जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 235 रन पहुंच चुका था। एक और अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन तरनप्रीत सिंह को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया। इसके बाद मुकेश कुमार ने निखिल ठाकुर और जगजीत सिंह को बोल्ड मारकर टीम को बड़ा झटका दिया। मोहम्मद शमी ने निशुंक बिरला को 49वें ओवर में आउट कर दिया। इस मैच में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट और मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर 3 विकेट निकाले। शाहबाज अहमद को 2 विकेट मिले। 

मुकेश कुमार और शमी ने दिखाया जलवा

 

बंगाल को कुल 320 रनों का लक्ष्य मिला था। बंगाल की टीम ने तेज शुरुआत की और 10 ओवर में ही 88 रन कूट दिए। 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 25 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर अभिषेक पोरेल का बल्ला गरजता रहा। वन डाउन आए सुदीप कुमार भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउठ हो गए। अनुस्तुप मजूमदार ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अभिषेक पोरेल का शानदार साथ दिया। 29वें ओवर में ही अपना शतक पूरा करके आउट हुए अभिषेक पोरेल ने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 84 गेंदों पर 106 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: भूटान के स्पिनर ने बदल दिया टी20 क्रिकेट का इतिहास, 4 ओवर में झटके 8 विकेट

 

शाहबाज अहमद ने एक बार फिर ऑलराउंड प्रदर्शन किया और गेंदहाजी में 2 विकेट झटकने के बाद 61 गेंदों पर 76 रन बनाकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इस जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बंगाल की स्थिति मजबूत हो गई है और वह ग्रुप बी में 5वें नंबर पर है। अच्छी बात यह है कि दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद टीमों के भी बंगाल की तरह ही 8 अंक हैं। बंगाल को अपने अगले मैच असम और हैदराबाद से खेलने हैं और इन टीमों को इस सीजन एक भी जीत नहीं मिली है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap