भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से धूल चटा दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने घुटने टेक दिए। भारतीय स्पिनरों ने कीवी टीम को महज 44 रन पर ढेर कर दिया।
इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। दूसरे छोर से उन्हें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और रवींद्र जडेजा का भरपूर सहयोग मिला। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश किया। ऐसे में सेमीफाइनल में उसकी टक्कर ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में ही होगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।
अय्यर-पंड्या ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया
मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली महज 30 रन पर पवेलियन लौट गए। अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे कोहली 11 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स के हैरतअंगेज कैच ने उनकी पारी खत्म की। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 98 रन की साझेदारी कर भारत का मुसीबत से निकाला। इस दौरान अय्यर ने 75 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।
यह भी पढ़ें: ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए लपका विराट कोहली का कैच, क्रिकेट जगत हैरान
अक्षर अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 61 गेंद में 42 रन की पारी खेली। उनके जाने के बाद अय्यर और केएल राहुल ने 44 रन की पार्टनरशिप बनाई। विल ओरूर्क ने छोटी गेंद पर अय्यर को चलता कर इस जोड़ी को तोड़ा। अय्यर 98 गेंद में 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। राहुल की पारी भी जल्दी ही खत्म हो गई। भारत के 182 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। यहां से हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन की पारी खेलकर भारत को 250 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके। हालांकि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।