logo

ट्रेंडिंग:

IND vs NZ: धर्मशाला, मुंबई और अब वडोदरा, डैरिल मिचेल ने टीम इंडिया को फिर धोया

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल ने टीम इंडिया के खिलाफ वडोदरा वनडे में 84 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत के खिलाफ पिछले 5 वनडे में मिचेल की यह चौथी 50 प्लस रन की पारी रही।

Daryl Mitchell vs India

वडोदरा वनडे में अपनी 84 रन की पारी के दौरान शॉट खेलते डैरिल मिचेल, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

वडोदरा वनडे में जबरदस्त शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई थी। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने 117 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद कीवी टीम ने 198 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए। उसका 250 के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन डैरिल मिचेल ने एक छोर से मोर्चा संभाला और 84  रन की आतिशी पारी खेल उसे 300 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

 

नंबर-4 पर उतरे मिचेल ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 3 छक्के मारे। वह 48वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। मिचेल ने आउट होने से पहले इस ओवर में प्रसिद्ध के खिलाफ लगातार तीन बाउंड्री लगाई थी। वह कीवी टीम की पारी को जरूरी मोमेंटम देकर पवेलियन लौटे।

 

यह भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

 

मिचेल को पसंद है भारत की गेंदबाजी

बल्लेबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद नंबर-3 पर मौजूद मिचेल ने भारत के खिलाफ पिछले 5 वनडे मैचों में चौथी 50 प्लस रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ दो शतक जड़े थे। मिचेल ने धर्मशाला में ग्रुप स्टेज मुकाबले में 130 रन बनाने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में 134 रन जड़े थे। हालांकि उनकी यह दोनों शतकीय पारियां न्यूजीलैंड के काम नहीं आ पाई थी। 

 

यही हाल पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ। मिचेल ने फाइनल मुकाबले में 63 रन बनाए थे। मगर कीवी टीम 251/7 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया था। अब देखना होगा कि वडोदरा में उनकी पारी न्यूजीलैंड को जीत दिला पाती है या नहीं। वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है।

 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर चोटिल हो गए ऋषभ पंत, नहीं खेल पाएंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज?

भारत के खिलाफ पिछले 5 वनडे में डैरिल मिचेल

  • धर्मशाला - 130 रन
  • मुंबई - 134 रन
  • दुबई - 17 रन
  • दुबई - 63 रन
  • वडोदरा - 84 रन

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap