भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। 23 साल के हर्षित वनडे और टी20 टीम में शामिल किए गए हैं। उनक दोनों टीमों में चयन होने पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हर्षित सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से टीम में हैं। उन्हें गंभीर का करीबी माना जाता है।
पूर्व भारतीय कप्तान और टीम इंडिया के सेलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तो यहां तक कह दिया था कि हर्षित टीम के परमानेंट मेंबर बन गए हैं, क्योंकि वह गंभीर की हां में हां मिलाते हैं। श्रीकांत के इस बयान पर गौतम गंभीर ने पलटवार किया है और इसे शर्मनाक बताया है।
यह भी पढ़ें: कभी दिग्गज रही वेस्टइंडीज ने भारत खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
हर्षित को निशाना बनाने पर भड़के गंभीर
गंभीर ने हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने पर सवाल उठाने वाले श्रीकांत पर पलटवार करते हुए मंगलवार (14 अक्टूबर) को कहा कि एक 23 साल खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि हर्षित का चयन इसलिए हुआ था, क्योंकि वह गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं।
गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज पर भारत की टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इससे निबट सकता हूं लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है। उसके (राणा के) पिता सेलेक्टर नहीं हैं। उसने अपनी योग्यता के आधार पर टीम में जगह बनाई है। इन युवा लड़कों को निशाना मत बनाइए।'
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज
गंभीर के कोच बनने के बाद चमकी हर्षित की किस्मत
भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया। श्रीकांत ने हाल ही में कहा था, 'सिर्फ एक परमानेंट मेंबर है और वह है हर्षित राणा। किसी को नहीं पता कि वह टीम में क्यों है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी नहीं चुने जाते हैं। वहीं सेलेक्टर्स कुछ ऐसे खिलाड़ियों को चुन लेते हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। सबसे बढ़िया है कि आप हर्षित राणा बन जाएं और गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं।'
दिल्ली के रहने वाले हर्षित ने पिछले साल गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।