logo

ट्रेंडिंग:

'जरूरत पड़ी तो स्पिन बॉलिंग भी कर लूंगा..', संजू सैमसन ने दिल जीत लिया

भारतीय टीम के क्रिकेटर संजू सैमसन ने कहा इंडियन टीम की जर्सी उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस जर्सी के लिए वह बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी भी करने के लिए तैयार हैं।

Sanju Samson

इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन की तस्वीर: Photo Credit: Sanju Samson Fan page/ X handle

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जर्सी पहनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि टीम के लिए किसी भी भूमिका में खेलने के लिए वह हमेशा तैयार हैं। चाहे उन्हें नंबर नौ पर बल्लेबाजी करनी पड़े, बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करनी पड़े, या टीम में किसी अन्य जिम्मेदारी को निभाना पड़े, सैमसन पूरी लगन से इसे स्वीकार करेंगे।

 

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर घरेलू क्रिकेट से शुरू हुआ। उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी जगह बनाई। IPL में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।

 

यह भी पढ़ें: फिर मुश्किल में फंसे पृथ्वी शॉ, आउट होते ही मुशीर खान पर उठाया बल्ला

 

बाएं हाथ की स्पिन के लिए भी तैयार हैं सैमसन  

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने ANI से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम का जर्सी पहनना उनके लिए किसी सम्मान और गर्व से कम नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब आप वह भारतीय जर्सी पहनते हैं, तो मुझे लगता है कि आप किसी चीज को मना नहीं कर सकते। मैंने इस जर्सी को पहनने के लिए बहुत मेहनत की है और सबसे महत्वपूर्ण बात, उस ड्रेसिंग रूम में बने रहने के लिए। मैं अपने देश के लिए कोई भी काम करने में गर्व महसूस करूंगा। इसलिए चाहे मुझे नंबर नौ पर बल्लेबाजी करनी पड़े या थोड़ी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करनी पड़े, मैं इसके लिए भी तैयार हूं।' 

 

संजू ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करते हुए कहा, 'मुझे 10 साल हो गए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए लेकिन अभी तक मैनें इन 10 साल में केवल 40 मैच खेल पाया हूं।'

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेडल टैली में कैसे पिछड़ गया भारत?

सैमसन ने कब किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू?

सैमसन ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेली और कई मैचों में जीत दिलाई। उनकी बल्लेबाजी तकनीक, खासकर तेजी से रन बनाने की क्षमता, उन्हें टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बनाती है। इसके अलावा, सैमसन का खेल के प्रति समर्पण और लचीलेपन ने उन्हें टीम के भीतर एक भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है। संजू ने कहा कि भारतीय टीम में रहना उनके लिए सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और गर्व की बात है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap