रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के वार्म-अप मैच के पहले दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ी और मुंबई के खिलाड़ी के बीच मैदान पर एक बड़ी हलचल देखने को मिली। महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ और मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान के बीच झड़प हो गई। यह विवाद उस वक्त हुआ जब शॉ अपनी शानदार पारी खेलकर 181 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने मुंबई के खिलाफ अपने नए राज्य महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ा लेकिन आउट होते ही उनकी अपने पुराने साथी खिलाड़ियों से कहासुनी हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुशीर खान ने शॉ को आउट करने के बाद थैंक यू कहा, जिससे शॉ नाराज हो गए और उन्होंने मैदान पर मुशीर से बहस कर ली। मामला इतना बढ़ गया कि शॉ ने गुस्से में उनकी कॉलर पकड़ने और बल्ला उठाने की कोशिश की, हालांकि अंपायर और खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाल ली। महाराष्ट्र के कप्तान अंकित भवंने ने बाद में कहा कि यह सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच था और ऐसे मामूली वाद-विवाद खेल का हिस्सा हैं। अब सब कुछ सामान्य है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेडल टैली में कैसे पिछड़ गया भारत?
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने अपने पुराने टीम मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान खींच लिया। 25 साल के शॉ ने 140 गेंदों में शतक पूरा किया और अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 305 रनों की बड़ी साझेदारी की। शॉ 181 रन बनाकर आउट हुए लेकिन आउट होने से पहले उनकी अपने पुराने साथियों से तीखी बहस हो गई।
झगड़ा तब हुआ जब शॉ मुशीर खान की गेंद पर डीप फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद मुशीर ने शॉ से कहा, 'थैंक यू', जिससे शॉ नाराज हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र का स्कोर तीन विकेट पर 430 रन था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले सिमरन और निषाद ने कौन हैं?
महाराष्ट्र टीम के कप्तान ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के कप्तान अंकित भवने ने कहा, 'यह सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच था। वे सभी पहले साथी खिलाड़ी रह चुके हैं। ऐसी बातें खेल में हो जाती हैं। अब सब ठीक है और कोई समस्या नहीं है।'
पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र से खेलना कब शुरू किया?
मुंबई टीम छोड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने हाल ही में महाराष्ट्र के लिए खेलना शुरू किया है। उन्होंने पहले ही अपनी फॉर्म का संकेत दिया था जब उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रन बनाए थे।
शॉ का करियर रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली है। उन्होंने 58 प्रथम श्रेणी मैचों में 4,556 रन बनाए हैं, औसत 46.02 है, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सबसे अच्छा स्कोर 379 रन है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके 3,399 रन (औसत 55.72, स्ट्राइक रेट 125.74) हैं। टी20 में उन्होंने 2,902 रन (स्ट्राइक रेट 151.54, औसत 25.01) बनाए हैं।
शॉ आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। वह 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान थे, जबकि शुभमन गिल उस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
बहुत कम उम्र से ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाने वाले शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू पर शतक (134 रन) बनाया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन (औसत 42.37) बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका आखिरी टेस्ट 2020 में एडिलेड (पिंक बॉल टेस्ट) में था। शॉ ने 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल भी खेला है और भारत के लिए आखिरी सफेद गेंद मैच जुलाई 2021 में खेला था।