पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों से करारी हार मिली है। मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया। भारत के इस बर्ताव पर पाकिस्तान, एशियाई क्रिकेट काउंसिल पहुंच गया। पाकिस्तान का कहना है कि ACC भारत के खिलाफ ऐक्शन ले। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारतीय टीम का व्यवहार खेल भावना के अनुरूप नहीं था।
PCB ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के बर्ताव पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ माना गया। इसके विरोध में हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं भेजा।'
यह भी पढ़ें: एशिया कप पर होता रहा बवाल, बॉक्सिंग से लेकर टेनिस तक में छाया भारत
भारत ने क्यों हाथ नहीं मिलाया?
कैप्टन सूर्य कुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के फैसले पर कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवार से एकजुटता दिखाने का यह उनका तरीका है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 से 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। आतंकियों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला किया था, 26 नागरिकों की जान गई थी। पाकिस्तान जंग के मोर्चे पर भी हार गया था, क्रिकेट में भी उसे हार मिली।
पाकिस्तानी टीम ने क्या कहा?
पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी। भारतीय खिलाड़ी नहीं आए। यही वजह है कि सलमान अली आगा ने भी प्रजेंटेशन में आने से इनकार किया।'
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?
अब आगे क्या?
पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ ACC में औपचारिक तौर पर विरोध जताया है।
क्या भारत को सजा मिलेगी?
क्रिकेट मैच के शुरू होने या खत्म होने के बाद हाथ मिलाने को लेकर कोई लिखित नियम न एशियाई क्रिकेट काउंसिल के पास है, न ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पास। जब नियम नहीं है तो सजा मिलने का सवाल ही नहीं उठता।
यह भी पढ़ें: 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या
भारत में इस मुकाबले का हुआ विरोध
भारतीय टीम ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे। ICC के नियमों की वजह से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मुकबाले में उतरी, वरना इस मुकाबला का भारतीय टीम विरोध करती। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का पूरा देश में विरोध हो रहा था। लोगों ने कहा कि जिस पाकिस्तान ने भारत को पहलगाम जैसा जख्म दिया है, जिसके खिलाफ पीएम ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता फिर मैच क्यों खेला जा रहा है।