logo

ट्रेंडिंग:

टी20 वर्ल्ड कप भूल जाएं रिंकू सिंह... कप्तान सूर्या ने दे दिया क्लीयर कट जवाब

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। रिंकू को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो कहा है, उससे अब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने की संभावना खत्म हो गई है।

Suryakumar Yadav Practice Photo

कटक में प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए थे। रिंकू की जगह पक्की मानी जा रही थी लेकिन आखिरी समय में उनका नाम स्क्वॉड से हटा दिया गया। समझा जा रहा था कि विराट कोहली को टीम में रखने के चलते रिंकू की बलि दी गई। 

 

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी और फाइनल में जीत के बाद ही जब कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, तब माना जा रहा था कि रिंकू की किस्मत चमकेगी। मगर 2026 टी20 वर्ल्ड कप तो दूर, उन्हें बाइलेटरल सीरीज से बाहर कर दिया गया है।ॉ

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने किस वजह से ठोक दिया जुर्माना?

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रिंकू

फरवरी-मार्च में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से 5-5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज कल (9 दिसंबर) से कटक में शुरू हो रही है। बाराबाती स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान सूर्यकुमार यादव से रिंकू को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या शिवम दुबे के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनकी अब भी टीम में वापसी हो सकती है? 

 

इसके जवाब में सूर्या ने कहा, 'दुबे एक ऑलराउंडर हैं। इस टीम में वह और हार्दिक ऑलराउंडर हैं। इसलिए आप एक ऑलराउंडर की तुलना बल्लेबाज से नहीं कर सकते। हमारी टीम में तीसरे से सातवें नंबर तक के सभी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।'

 

सूर्या के इस जवाब को इस तरह से देखा जा रहा है कि रिंकू के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर पारी को संभाल सकते हैं और लोअर ऑर्डर में मैच फिनिश भी कर सकते हैं लेकिन टीम में जगह के लिए उनकी टक्कर शिवम दुबे से है, जो पेस बॉलिंग का अतिरिक्त विकल्प देते हैं। इसी कारण टी20 इंटरनेशनल में 42.30 की औसत और 161.76 का स्ट्राइक रेट रखने के बावजूद रिंकू का लगातार दूसरे मेगा इवेंट से चूकना तय है।

 

यह भी पढ़ें: बड़ौदा से निकला हार्दिक पंड्या जैसा ही हाहाकारी बल्लेबाज, T20 डेब्यू पर ठोका शतक

संजू सैमसन पर क्या बोले सूर्या?

संजू सैमसन की स्थिति भी डंवाडोल ही है। उन्हें ओपनिंग स्लॉट से हटाकर मिडिल ऑर्डर में भेजा गया, जहां वह कुछ खास नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया में आखिरी तीन मैचों में उनकी जगह जितेश शर्मा को खिलाया गया। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बारे में पूछे जाने पर सूर्या ने दोहराया कि टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढालना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, 'जहां तक संजू की बात है तो यह सही है कि उन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की लेकिन मौजूदा स्थिति में सलामी बल्लेबाजों (गिल और अभिषेक शर्मा) के अलावा मुझे लगता है कि सभी को किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा।' 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap