भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम अब कल (9 दिसंबर) से प्रोटियाज टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। ICC के इस फाइन के कारण भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ियों की जेब पर कैंची चलने वाली है।
ICC ने क्यों लगाया जुर्माना?
इंटरनेशनल क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया दूसरी पारी में बॉलिंग कर रही थी और निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं खत्म कर पाई। भारतीय टीम ने तय समय में 2 ओवर कम फेंके थे, जिसके लिए मैच रैफरी के एलीट पैनल में शामिल रिची रिचर्डसन ने उसे सजा दी।
यह भी पढ़ें: बड़ौदा से निकला हार्दिक पंड्या जैसा ही हाहाकारी बल्लेबाज, T20 डेब्यू पर ठोका शतक
हर ओवर के लिए 5 प्रतिशत जुर्माना
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़ी ICC की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से संबंधित अपराधों से जुड़े नियम 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में टीम जितने ओवर कम फेंकती है उसके खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
रायपुर में टीम इंडिया ने 2 ओवर कम डाले थे। इसलिए उसके ऊपर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रहे केएल राहुल ने सजा स्वीकार कर ली है, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें: 'रोहित-कोहली अलग,' दोनों के लिए 'खास' ट्रीटमेंट क्यों चाहते हैं संजय बांगर?
रायपुर में हार गई थी टीम इंडिया
रायपुर वनडे भारतीय टीम की सबसे बुरी यादों में से एक रहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले भारतीय टीम मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 358 रन के टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी थी।