भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भेजे गए एक संदेश की खूब चर्चा हो रही है। इसमें उन्होंने जोर देकर कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्षों से शानदार योगदान रहा है, इसलिए उन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि ODI टीम में उनकी जगह पर कभी सवाल नहीं उठना चाहिए था। संजय बांगर की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद सामने आई है, जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय बोर्ड 2027 वर्ल्ड कप के लिए सीनियर खिलाड़ियों के चयन में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को एक मानदंड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी, हेड कोच गौतम गंभीर के साथ साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप प्लान में दोनों खिलाड़ियों को शामिल करने के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह नहीं रही है। उनके सिलेक्शन के बारे में इसलिए भी चर्चा हो रही है कि क्या ये दोनों ही अगले दो सालों में फॉर्म और फिटनेस को बनाए रख पाने में सफल हो पाएंगे जबकि वे केवल एक इंटरनेशनल फॉर्मेट खेलते हैं।
यह भी पढ़ें- FIFA वर्ल्ड कप 2026 में एशियन टीमों को किन ग्रुप्स में रखा गया है?
बांगर ने क्या कहा?
संजय बांगर ने JioStar से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम में विराट और रोहित की जगह पर कोई सवाल भी होना चाहिए था। हमें जरूर देखना चाहिए कि दोनों ने इतने सालों में क्या किया है। वे दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं इसलिए यह साफ है कि उनकी वापसी में बस कुछ सेशन लग सकते हैं। उन्होंने कई बार ऐसा किया है। दोनों को किसी नए खिलाड़ी जितने मैच खेलने की जरूरत नहीं है। एक बार जब वे वहां होते हैं तो आपको उस लेवल के खिलाड़ी चाहिए होते हैं। आपको उनके साथ अलग तरह से पेश आना होगा और उन्हें जगह देनी होगी।' संजय ने इस पूरे बातचीत में यह साफ किया कि व्हाइट-बॉल के इन दो लेजेंड्स के लिए अलग पैमाना क्यों होना चाहिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज में विशाखापट्टनम में खत्म हुआ और जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इसमें रोहित ने पहले और तीसरे गेम में 57 और 75 रन बनाए जबकि विराट ने 135, 102 और नाबाद 65 रन बनाए। इस पर उन्होंने कहा कि जब वे फॉर्म में रहते हैं तो आपको फर्क दिखता है। उनकी मौजूदगी से ही ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल जाता है।
यह भी पढ़ें- कोहली के बराबर खड़े हैं ऋतुराज, फिर भी टीम से बाहर करेंगे गंभीर, आखिर क्यों?
विजय हजारे ट्रॉफी
सिलेक्शन कमिटी इस बात पर जोर दे रही है कि अगर उन पर विचार किया जाना है तो दोनों को इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले भारत के प्रीमियर लिस्ट A टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेकर अपने आप को साबित करना होगा। विराट और रोहित पिछले 6 ODI मैचों में से चार में भारत की सफलता के पीछे मुख्य वजह रहे हैं। इन मैचों में खासकर दोनों ने मिलकर तीन सेंचुरी और 5 हाफ-सेंचुरी लगाई है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। विराट ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए घरेलू ODI सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं।
BCCI के दबाव के बीच यह खबर आ रही है कि दोनों विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए मान गए हैं। रोहित के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है। इस ट्रॉफी में मुंबई ने नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है। विराट के बारे में कहा जा रहा है कि वह लंदन वापस जाएंगे और फिर बेंगलुरु में दिल्ली के लिए कुछ घरेलू मैच खेलेंगे।