सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा के अमित पासी ने इतिहास रच दिया है। 26 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर के पहले ही मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है। अमित पासी ने सोमवार (8 दिसंबर) को सर्विसेज के खिलाफ हैदराबाद में 55 गेंद में 10 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 114 रन ठोक दिए।
टी20 डेब्यू पर किसी बल्लेबाज का यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है। अमित पासी ने पाकिस्तान के बिलाल आसिफ के 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। बिलाल ने 2015 में अपने टी20 डेब्यू मैच में एबटाबाद में 48 गेंद में 114 रन की पारी खेली थी।
टी20 डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर
- अमित पासी - 114 रन बनाम सर्विसेज, 2025
- बिलाल आसिफ - 114 रन बनाम एबटाबाद, 2015
- मोईन खान - 112 रन बनाम लाहौर, 2005
- मैथ्यू स्पूर्स - 108* रन बनाम फिलीपींस, 2022
- शिवम भांबरी - 106 रन बनाम हिमाचल, 2019
यह भी पढ़ें: 'रोहित-कोहली अलग,' दोनों के लिए 'खास' ट्रीटमेंट क्यों चाहते हैं संजय बांगर?
44 गेंद में ठोकी सेंचुरी
अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे अमित ने उसे आतिशी शुरुआत दिलाई लेकिन दूसरे ओपनर शाश्वत कुमार (12 गेंद में 14 रन) चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बड़ौदा को पावरप्ले के अंदर ही निनाद राठवा के रूप में दूसरा झटका लगा। अमित ने विकेटों के पतन के बीच अपनी एक छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इसके बाद भी वह नहीं रुके और 44 गेंद में यादगार शतक लगाया।
अमित ने विष्णु सोलंकी (12 गेंद में 25) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 75 रन की साझेदारी कर बड़ौदा को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भानू पानिया ने भी अंत में 15 गेंद में 28 रन का योगदान दिया, जिससे बड़ौदा 220/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस टारगेट का पीछा करते हुए सर्विसेज ने अच्छी शुरुआत की। उसकी ओपनिंग जोड़ी ने 8.2 ओवर में 84 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: कोहली के बराबर खड़े हैं ऋतुराज, फिर भी टीम से बाहर करेंगे गंभीर, आखिर क्यों?
राज लिम्बानी ने पलट दिया मैच
ओपनर कुंवर पाठक 29 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवि चौहान (32 गेंद में 51 रन) और कप्तान मोहित अहलावत (22 गेंद में 41 रन) ने मोर्चा संभाला और सर्विसेज को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि बड़ौदा ने डेथ ओवरों में जबरदस्त वापसी की। राज लिम्बानी ने 17वें और 19वें ओवर में मोहित और नकुल शर्मा (13 गेंद में 24 रन) के विकेट लेकर बड़ौदा की जीत पक्की कर दी। सर्विसेज 8 विकेट खोकर 207 रन तक ही पहुंच सका।