logo

ट्रेंडिंग:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल OUT, किशन-रिंकू की सरप्राइज एंट्री

भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। शुभमन गिल को बाहर कर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है।

Shubman Gill T20

शुभमन गिल, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला किया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे उप-कप्तान शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी नहीं चुना गया है। गिल और जितेश की जगह रिंकू सिंह और ईशान किशन की एंट्री हुई है।

 

रिंकू बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जबकि किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में रखा गया है। किशन बैकअप ओपनर के रोल में भी होंगे। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

ईशान किशन को मिला SMAT का इनाम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में ईशान किशन का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (517) बनाकर झारखंड को ट्रॉफी दिलाई थी। उन्होंने फाइनल में कप्तानी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ 101 रन ठोके थे, जिसके बाद से उनके टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई थी। हालांकि कम ही लोगों को उम्मीद थी कि वह सेलेक्ट होंगे, क्योंकि टीम में पहले से ही 3-3 ओपनर मौजूद थे। वहीं विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा दावेदार थे।

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का 'जानलेवा शॉट', हो सकती थी अनहोनी; बाल-बाल बचा कैमरामैन

गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने गेंदबाजी युनिट में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। हर्षित राणा को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में रखा गया है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर को वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: BBL में गेंदबाजों की आई शामत, ब्रिस्बेन हीट ने लांघ दिया 258 रन का टारगेट

भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap