logo

ट्रेंडिंग:

भारत और बांग्लादेश के स्पिनर्स तय करेंगे कौन खेलेगा फाइनल? समझिए वजह

शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से बस एक मैच दूर है। उसका अगला मैच बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होना है।

kuldeep yadav adn surya kumar yadav

सूर्य कुमार यादव और कुलदीप यादव, Photo Credit: PTI

एशिया कप में भारत और बांग्लादेश दोनों ही सुपर-4 का अपना पहला मैच जीत चुके हैं। दोनों में जो भी अगला मैच जीतेगा उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों टीमों के स्पिनर इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब तक शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदारी गेंबाजी की है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश को उम्मीद है कि उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और मेहदी हसन भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने में कामयाब होंगे और तूफानी बल्लेबाजी को रोक पाएंगे।

 

कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन इस फॉर्मैट में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। हालांकि , बल्लेबाजी में बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है। बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास (129 प्लस) और तौहीद ह्र्दय (124 प्लस) के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं। 

 

यह भी पढ़ें- सलमान क्या कप्तानी कर रहा? अख्तर ने अपने ही कप्तान की बखिया उधेड़ दी

स्पिनर्स की भूमिका होगी अहम

 

बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें। भारत को 150-160 से कम पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिये कोई उम्मीद बनेगी। भारत के लिए चिंता की मामूली बात तिलक वर्मा का स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पाना है। ‘क्रिकमेट्रिक’ विश्लेषण साइट के अनुसार तिलक का स्ट्राइक रेट 2025 में स्पिन के खिलाफ कम रहा है। उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाए जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21.3 रहा है।

 

इस साल उन्होंने सात पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाए और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है। तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है। तिलक की तुलना में रिंकू सिंह स्पिनरों को बेहतर खेल पाते हैं लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट मौजूदा संयोजन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। 

सिर्फ टी20 मैच जीत पाया है बांग्लादेश

 

आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैचों में से बांग्लादेश एक ही जीत सका है। वनडे विश्व कप 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को बेनेफिट ऑफ डाउट देते हुए 'नॉट आउट' करार दिए जाने के बाद से दोनों टीमों के मुकाबले तनाव से भरे रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से भारत के बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण रहे हैं। BCCI ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में होने वाली सफेद गेंद की सीरीज भी 2026 तक स्थगित कर दी बशर्ते वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार सत्तारूढ़ हो।

 

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ से भिड़े अभिषेक शर्मा, शाहीन शाह अफरीदी को भी सिखाया सबक

 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह। 

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

 

यह मैच भारतीय समयानुसार बुधवार रात 8 बजे शुरू होगा। बता दें कि टीम इंडिया अभी तक खेले अपने चारों मैच जीती है। अब उसे बांग्लादेश और श्रीलंका से एक-एक मैच खेलने हैं। पाकिस्तान अपना पहला मैच हार चुका है। ऐसे में उसे मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ जीतना होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में हारने वाली टीम का सफर यहीं से खत्म हो जाएगा। जीतने वाले टीम को अपना अगला मैच जीतने के साथ कुछ और समीकरणों के बनने का भी इंतजार करना पड़ सकता है।

Related Topic:#Asia Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap