logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: तीसरे वनडे में शुभमन गिल का शानदार शतक, कोहली की फिफ्टी

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगा दी है। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा।

virat kohli and shubman gill

विराट कोहली और शुभमन गिल, Photo Credit: PTI

भारत और इंग्लैंड के तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत कर ली है। शुभमन गिन के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने कुल 356 रन बनाए। हालांकि, आखिरी में विकेट गिरते जाने की वजह से पूरी टीम आखिरी गेंद पर ऑल आउट भी हो गई। सीरीज के दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना जोश हाई रखने की कोशिशों में जुटी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बावजूद भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी वनडे मैच खेल रही है ऐसे में विराट कोहली का अच्छे टच में आना भारत के लिए अच्छी खबर है।

 

टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम ने कुल तीन बदलाव किए। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। वहीं, वरुण चक्रवर्ती मामूली चोट के चलते खेल नहीं पाए। इन तीनों की जगह पर आज वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने एक बदलाव किया और जेमी ओवर्टन की जगह पर टॉम बैंटन को मौका दिया है।

 

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह, किसे मिली एंट्री? पढ़ें लिस्ट

कैसे चला मैच?

 

पिछले मैच के शतकवीर रहे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सस्ते में आउट हो गए। दूसरे ही ओवर में वह मार्क वुड की गेंद पर फिल सॉल्ट को कैच थमा बैठे। वह 2 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने टिककर बैटिंग की। इन दोनों ने 121 रन की साझेदारी की। विराट कोहली 55 गेंदों में 52 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार हुए। वहीं, शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंदों पर 11 रन बनाए। शुभमन ने कुल 14 चौके और 3 छक्के मारे। वह आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 226 रन तक पहुंच चुका था। विराट कोहली के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म जारी रही और उन्होंने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए।

 

श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल ने 40 रन की एक तेज पारी जरूर खेली लेकिन और कोई बल्लेबाज लंबा टिक नहीं पाया। हालांकि, सबने रन जरूर बनाए। हार्दिक पांड्या 17, अक्षर पटेल 13, वॉशिंगटन सुंदर 14 और हर्षित राणा 13 रन बनाकर आउट हुए।  इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। वहीं, साकिब महमूद, जो रूट और एटिंकसन को एक-एक विकेट मिला।


रिकॉर्ड्स की झड़ी

 

शुभमन गिल अपना 50वें वनडे मैच खेल रहे हैं और उन्होंने शतक ज़ड़ा है। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिसने 50वें मैच में शतक जड़ा हो। इसके अलावा वह सबसे तेज 7वां शतक लगाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं। इससे पहले 49 मैच में वह 6 शतक लगा चुके थे। शुभमन गिल ने आज एक और अनोखा कारनामा किया है। वह एक ही मैदान पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के इस मैदान पर टेस्ट और टी20 में पहले ही शतक जड़ा था। अब उन्होंने वनडे में भी शतक लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। 

 

यह भी पढ़ें- भारत या पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?

 

शुभमन गिल से पहले यह कारनामा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी किया है। साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने वांडरर्स में, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से एडिलेड ओवल में, पाकिस्तान के बाबर आजम ने नेशनल स्टेडियम कराची में, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन में तीनों फॉर्मैट में शतक लगाए हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap