भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की घड़ी आ गई है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मैच रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से रौंदा था, जबकि पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 93 रन से बड़ी जीत दर्ज कर धमाकेदार आगाज किया है।
क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI?
सूर्यकमार यादव की कप्तानी वाली टीम UAE के खिलाफ 3 ऑलराउंडर्स और 3 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरी थी। प्लेइंग-XI में जसप्रीत बुमराह इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज थे। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की तिकड़ी के खेलने के चलते अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा। अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उनको नहीं खिलाने पर सवाल उठ रहे हैं। देखना अहम होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच पर क्या कह रहे लोग?
बैटिंग में बदलाव की गुंजाइश नहीं
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को UAE के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिक कर संदेश दे दिया है कि वह टीम के फर्स्ट-च्वाइस विकेटकीपर हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के पारी की शुरुआत करने के कारण संजू को मिडिल ऑर्डर में फिट किया गया है। उन्हें सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बाद पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है। शिवम दुबे पर सबकी नजरें होंगी। उन्होंने UAE के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी गेंद और बल्ले के साथ छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को नहीं खिलाकर गलती करता है भारत, आंकड़ों से समझिए
पाकिस्तान की टीम कितनी दमदार?
पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत से टी20 क्रिकेट में नया अप्रोच अपनाया हुआ है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर उन खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जो बेहतर स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित भी किया है। टीम में सैम अयूब और फखर जमान जैसे बिग हिटर्स भी हैं।
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी के साथ नसीम शाह को उतारा जा सकता है। ओमान के सामने पाक टीम ने नसीम को बेंच पर रखा था। उनकी फहीम अशरफ या सुफियान मोकिम की जगह एंट्री हो सकती है। दुबई के पिच को देखते हुए हारिस रऊफ को फिर बैठना पड़ेगा।
एशिया कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें टीम इंडिया ने दो बार बाजी मारी है। भारतीय टीम ने 2016 और 2022 में पाकिस्तान को पटखनी दी थी। वहीं पाकिस्तान ने 2022 एशिया कप के सुपर-4 में टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड हेड टू हेड रिकॉर्ड को 3-1 करने के लिए बेताब होगी।
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आग (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद