एशिया कप 2025 के सुपर-4 का रोमांच शुरू हो गया है। सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अपने तीनों ग्रुप मुकाबले जीते थे। वहीं पाकिस्तान को 3 में से 2 जीत मिली। उसे एकमात्र हार भारत के हाथों मिली थी। टीम इंडिया की नजरें एक बार अपने दबदबे को बरकरार रखने पर होगी।
भारत-पाक मैच पर टिकी है फैंस की नजरें
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो उसकी हाइप काफी ज्यादा रहती है। मगर इस बार अलग-अलग कारणों से इस मुकाबले पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने यह जीत भारतीय सेना को समर्पित की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। सूर्य ब्रिगेड ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया।
यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनने की चर्चा, मिथुन मन्हास ने खुद कितने मैच खेले हैं?
पाकिस्तान को इससे मिर्ची लग गई और उसने अपना गुस्सा मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर निकालना चाहा। हालांकि ICC ने पाकिस्तान के हर आरोप को खारिज कर दिया। एंडी पायक्रॉफ्ट एक बार फिर भारत-पाक मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे। हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए इस मुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है। नीचे पढ़िए भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी।
यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या
भारत-पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान मैच कब से शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से होगा।
भारत-पाकिस्तान मैच कैसे और कहां देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर-4 मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप्प पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।