logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप के इतिहास में पहली बार... भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसकी टक्कर टीम इंडिया से होगी। एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब खिताबी मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Abhishek Sharma Haris Rauf Fight

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारतीय सलामी जोड़ी से उलझते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ। (Photo Credit: PTI)

एशिया कप 2025 को दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को लो-स्कोरिंग मुकाबले में 11 रन से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल कर लिया है। 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच में अब पाक टीम की भिड़ंत टीम इंडिया से होगी। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होने जा रहा है।

 

इस एशिया कप में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें अब तक दो बार टकरा चुकी हैं। इन दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। 14 सितंबर को ग्रुप मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने पाक टीम को 7 विकेट से धोया था। इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब भारतीय टीम की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप खिताब जीतने पर होंगी।

 

यह भी पढ़ें: राजनीतिक बयान देने से बचिए... सूर्या को ICC ने दी सलाह

 

बांग्लादेश का टूटा सपना

बांग्लादेश ने गुरुवार (25 सितंबर) को 'करो या मरो' वाले सुपर-4 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 135/8 के स्कोर पर रोक दिया था। बांग्लादेशी टीम के सामने खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए छोटा टारगेट था लेकिन गैर-जिम्मेदाराना बल्लेबाजी के चलते यह टारगेट भी उसके लिए मुश्किल साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और उसका भारत से फाइनल खेलने का सपना टूट गया।

 

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हारिस रऊफ ने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन खर्चे और 3 विकेट झटके। सैम अयूब को 2, जबकि मोहम्मद नवाज को 1 सफलता मिली। शाहीन ने बल्ले से भी बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने 13 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 19 रन बटोरे थे। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

यह भी पढ़ें: संगीन आरोप लगा रहे थे मोहम्मद कैफ, जसप्रीत बुमराह ने यूं दिया जवाब

 

खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की वापसी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की आधी टीम 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। वह 70-80 रन तक सिमटती दिख रही थी लेकिन शाहीन, मोहम्मद हारिस (31), मोहम्मद नवाज (25) और फहीम अशरफ (नाबाद 14) के उपयोगी योगदान की बदौलत उसने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद गेंदबाजों ने धारदार बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर पाक टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ शमीम हुसैन ही कुछ फाइट कर पाए। उन्होंने 25 गेंद में 30 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे। 17वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में शमीम के आउट होते ही बांग्लादेश की हार निश्चित हो गई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap