logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सिखाया सबक, विशाखपट्टनम में दी करारी शिकस्त

भारतीय ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में 9 से रौंद दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक जड़ा।

Yashasvi Jaiswal Virat Kohli

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका को कड़ा सबक सिखाया है। भारतीय टीम ने यहां खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से रौंद दिया है। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। रायपुर में 358 रन डिफेंड नहीं होने के बाद टीम इंडिया की साख दांव पर थी और उसने बताया कि वह टॉस जीतने के बाद कितनी मजबूत टीम है। 

 

कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 270 रन पर ढेर कर दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी कर बड़ी जीत की नींव रखी। रोहित 73 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए। उनके जाने के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया और 39.5 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत दिला दी। 

 

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। वह 121 गेंद में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में दिखे और 45 गेंद में 144.44 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने पहला वनडे शतक लगाते ही कोहली-रोहित के क्लब में ली धांसू एंट्री

 

क्विंटन डीकॉक की बेहतरीन पारी बेकार

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर की समाप्ति पर मजबूत स्थिति में थी। उसका स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था विकेट सिर्फ 1 ही गिरा था। क्विंटन डीकॉक और कप्तान टेम्बा जम चुके थे। प्रटियाज टीम ने बड़े स्कोर का लॉन्च पैड तैयार कर लिया था, तभी जडेजा ने बावुमा (48) को कोहली के हाथों लपकवाकर भारत को बड़ी सफलता दिला दी। हालांकि साउथ अफ्रीका की रन गति अभी भी नहीं रुकी। डीकॉक ने मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ अर्धशतकीय साझेदारा कर डाली। 

 

यह भी पढ़ें: 20000 रन... रोहित शर्मा ने सचिन-कोहली-द्रविड़ के क्लब मे ली एंट्री

 

साउथ अफ्रीकी पारी का 29वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी गेंद पर ब्रीत्जके (24)  और फिर आखिरी गेंद पर एडन मारक्रम (1) को पवेलियन भेज उसके बैटिंग ऑर्डर को झकझोर दिया। अगले ओवर में डीकॉक ने छक्का जड़कर अपना 23वां वनडे शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। उन्होंने प्रसिद्ध ने 33वें ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। डीकॉक ने 89 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 106 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी यह पारी बेकार चली गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

 

साउथ अफ्रीका - रायन रिकलटन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, एडन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ऑटनील बार्टमैन


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap