भारतीय क्रिकेट टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर के बीच नई दिल्ली में खेला जाएगा। यह वो समय होता है, जब दिल्ली में हवा खराब हो जाती है। प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। हालांकि, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'प्रदूषण हर साल नहीं होता।'
दीवाली के तीन हफ्ते बाद ही दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाएगा। यही वह समय है, जब दिल्ली में हर साल AQI बढ़ जाता है। पिछले पांच साल में नवंबर के लिए औसत AQI 328 से ज्यादा रहा है। AQI का इतने स्तर में बने रहने का मतलब है कि नवंबर में दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' हो जाती है।
यह भी पढ़ें: GT ने रोक दिया RCB का विजय रथ, चिन्नास्वामी में बड़े आराम से हराया
2017 में आखिरी बार दिल्ली में हुआ था टेस्ट
दिल्ली में आखिरी बार टीम इंडिया ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच खेला था। तब दिल्ली में औसत AQI 316 था। मैच के तीसरे दिन 4 दिसंबर को दिल्ली में AQI का स्तर 390 तक पहुंच गया था। इस कारण कुछ खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान में उतरना पड़ा था। मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के फास्ट बॉलर लाहिरू गमागे को ओवर के बीच में ही सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिस कारण करीब 17 मिनट तक मैच रुका रहा। उनके अलावा एक और फास्ट बॉलर सुरंगा लकमल की भी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्होंने उल्टियां भी की थीं। टेस्ट के दौरान एक ऐसा समय आया था, जब श्रीलंका के बस 10 फिट खिलाड़ी ही बचे थे। श्रीलंकाई टीम के ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाने पड़े थे।
DDCA का दावा- सारी तैयारी है
इस बार भी दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान ऐसे हालात बन सकते हैं। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) का कहना है कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उसकी तैयारी पूरी है।
DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलते समय कोई दिक्कत न हो, DDCA इसकी हर मुमकीन कोशिश करेगा।' उन्होंने कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम खुले इलाके में है और आसपास काफी हरियाली, इसलिए बाकी इलाकों की तुलना में एयर क्वालिटी यहां काफी बेहतर है।
वहीं, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने अखबार से कहा, 'हमने सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर और सभी से चर्चा करने के बाद रोटेशन पॉलिसी बनाई है। प्रदूषण हर साल नहीं होता है।'
यह भी पढ़ें- पहली बार गुवाहाटी में टेस्ट मैच, विंडीज, साउथ अफ्रीका से खेलेगा भारत
साउथ अफ्रीका का दौरा कब से?
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का दौरा नवंबर-दिसंबर में होगा। 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका को भारत के साथ 2 टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 खेलने हैं। पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर को दिल्ली और दूसरा 22 से 26 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के बाद रांची में पहला वनडे मैच 30 नवंबर को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा 6 दिसंबर को वाइजैग में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 की सीरीज खेली जाएगी। टी20 के 5 मैच कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहला टी20 9 दिसंबर और आखिरी 19 दिसंबर को होगा।