वेस्टइंडीज की टीम अहदाबाद टेस्ट में संघर्ष कर रही है। 286 रन की बढ़त गंवाने के बाद उसने तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच तक अपनी दूसरी पारी में 66 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए हैं। कैरेबियाई टीम के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। इस पूरे मुकाबले में भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम दोयम दर्जे की नजर आई है।
गुरुवार (2 अक्टूबर) को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में महज 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वह 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए और विशाल बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज से वापसी की उम्मीद थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल की ओपनिंग जोड़ी महज 12 रन तक ही टिक पाई। पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 12 रन ही जोड़े थे।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
विंडीज के ओपनरों का शर्मनाक रिकॉर्ड
2025 में वेस्टइंडीज ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। अहमदाबाद में वह साल का अपना छठा टेस्ट खेलने उतरी है। इन सभी मैचों में उसकी सलामी जोड़ी किसी पारी में 20 रन की भी साझेदारी नहीं कर पाई है। इस साल टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम के ओपनरों का औसत सिर्फ 10.20 का है। यह एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम के ओपनरों का सबसे खराब औसत (5 प्लस टेस्ट) का रिकॉर्ड है। हालिया समय में कुछ ऐसा हाल जिम्बाब्वे का हुआ था। 1999 में उसके सलामी बल्लेबाजों का औसत 13.54 का रहा था। अब जिम्बाब्वे से भी बुरा वेस्टइंडीज का हाल हो गया है।
एक कैलेंडर ईयर में ओपनर्स का सबसे खराब औसत (5 प्लस टेस्ट)
- वेस्टइंडीज (2025) - 10.20
- साउथ अफ्रीका (1912) - 11.45
- पाकिस्तान (1986) - 11.95
- जिम्बाब्वे (1999) - 13.54
- इंग्लैंड (1906) - 14.10
- न्यूजीलैंड (1958) - 14.85
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फिट होने पर टीम से बाहर होंगे ध्रुव जुरेल, शतक बचा पाएगा?
कई ओपनिंग जोड़ी को आजमा चुकी है वेस्टइंडीज की टीम
जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर क्रेग ब्रेथवेट और मिकाइल लुइस फ्लॉप रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ब्रेथवेट और कैम्पबेल ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिला पाने में नाकाम रहे। आखिरी टेस्ट में ब्रेथवेट के साथ ब्रैंडन किंग ओपनिंग करने उतरे लेकिन यह जोड़ी भी कमाल नहीं कर पाई। भारत दौरे के लिए अनुभवी ब्रेथवेट को नहीं चुना गया। कैरेबियाई टीम तेजनारायण चंद्रपॉल और कैम्बेल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी। मगर पहले टेस्ट में यह जोड़ी भी नहीं चल पाई। देखना होगा कि दिल्ली में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम किस ओपनिंग पेयर के साथ उतरती है।