logo

ट्रेंडिंग:

वेस्टइंडीज का जिम्बाब्वे से भी बुरा हाल, सलामी बल्लेबाजों ने कटाई नाक

भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी दोनों पारियों में 12-12 रन की ही साझेदारी कर पाई। टेस्ट क्रिकेट में इस साल कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा है।

John Campbell Batting

अहदमाबाद टेस्ट में बैटिंग करते वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल। (Photo Credit: PTI)

वेस्टइंडीज की टीम अहदाबाद टेस्ट में संघर्ष कर रही है। 286 रन की बढ़त गंवाने के बाद उसने तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच तक अपनी दूसरी पारी में 66 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए हैंकैरेबियाई टीम के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा हैइस पूरे मुकाबले में भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम दोयम दर्जे की नजर आई है

 

गुरुवार (2 अक्टूबर) को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में महज 162 रन पर ऑलआउट हो गई थीवह 50 ओवर भी नहीं खेल पाईइसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए और विशाल बढ़त हासिल कर लीदूसरी पारी में वेस्टइंडीज से वापसी की उम्मीद थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश कियातेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल की ओपनिंग जोड़ी महज 12 रन तक ही टिक पाईपहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 12 रन ही जोड़े थे

 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन

विंडीज के ओपनरों का शर्मनाक रिकॉर्ड

2025 में वेस्टइंडीज ने 5 टेस्ट मैच खेले हैंअहमदाबाद में वह साल का अपना छठा टेस्ट खेलने उतरी हैइन सभी मैचों में उसकी सलामी जोड़ी किसी पारी में 20 रन की भी साझेदारी नहीं कर पाई हैइस साल टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम के ओपनरों का औसत सिर्फ 10.20 का हैयह एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम के ओपनरों का सबसे खराब औसत (5 प्लस टेस्ट) का रिकॉर्ड हैहालिया समय में कुछ ऐसा हाल जिम्बाब्वे का हुआ था। 1999 में उसके सलामी बल्लेबाजों का औसत 13.54 का रहा थाअब जिम्बाब्वे से भी बुरा वेस्टइंडीज का हाल हो गया है

एक कैलेंडर ईयर में ओपनर्स का सबसे खराब औसत (5 प्लस टेस्ट)

  • वेस्टइंडीज (2025) - 10.20 
  • साउथ अफ्रीका (1912) - 11.45 
  • पाकिस्तान (1986) - 11.95 
  • जिम्बाब्वे (1999) - 13.54 
  • इंग्लैंड (1906) - 14.10 
  • न्यूजीलैंड (1958) - 14.85

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फिट होने पर टीम से बाहर होंगे ध्रुव जुरेल, शतक बचा पाएगा?

 

कई ओपनिंग जोड़ी को आजमा चुकी है वेस्टइंडीज की टीम

 

जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर क्रेग ब्रेथवेट और मिकाइल लुइस फ्लॉप रहे थेइसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ब्रेथवेट और कैम्पबेल ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिला पाने में नाकाम रहेआखिरी टेस्ट में ब्रेथवेट के साथ ब्रैंडन किंग ओपनिंग करने उतरे लेकिन यह जोड़ी भी कमाल नहीं कर पाईभारत दौरे के लिए अनुभवी ब्रेथवेट को नहीं चुना गयाकैरेबियाई टीम तेजनारायण चंद्रपॉल और कैम्बेल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी। मगर पहले टेस्ट में यह जोड़ी भी नहीं चल पाई। देखना होगा कि दिल्ली में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम किस ओपनिंग पेयर के साथ उतरती है।

Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap