• DELHI 09 Oct 2025, (अपडेटेड 09 Oct 2025, 5:44 PM IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़िए पिच रिपोर्ट।
दिल्ली की पिच का निरीक्षण करते टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक। (Photo Credit: PTI)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की थी। अब शुभमन गिल ब्रिगेड दिल्लीमेंक्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगी। दूसरीओरवेस्टइंडीजकीटीमसम्मानबचानेकेलिएउतरेगी। उसनेअहमदाबादमेंढाईदिनमेंही हथियार डाल दिए थे।
38 साल से दिल्ली में टेस्ट नहीं हारा भारत
भारतीय टीम दिल्ली में पिछले 38 साल सेकोईटेस्टमैचनहींहारीहै। इसमैदानपरउसेआखिरी हार नवंबर 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिली थी। इसके बाद से टीम इंडियानेदिल्लीमें 24 टेस्टमैचखेलेहैं, जिसमेंसेउसने 12 जीतेहैंऔर 12 मुकाबलेड्रॉरहेहैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस बार बल्लेबाजों की मददगार पिच देखने को मिल सकती है। कम से कम पहले दो दिनतकबल्लेबाजीआसानरहनेकीउम्मीदकीजारही है। इसके बाद स्पिनर्स खेल में आएंगे। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी देखने को मिली है। तापमान में गिरावट का मतलब है कि पिच जल्दी नहीं टूटेगी। यानी बल्लेबाजों को मुश्किलें नहीं आनी आएंगी। मैच में बारिश के खलल डालने की संभावना कम ही है।
दिल्ली की पिच को देखने के बाद बात करते रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: PTI)
देवदत्तपडिक्कल को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। हालांकि साई सुदर्शन पर तलवार लटक रही है। वह नंबर-3 पर लगातार फ्लॉब साबित हो रहे हैं। ऐसे में देवदत्तपडिक्कल को आजमाया जा सकता है। पडिक्कलफर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो वह पेसबॉलिंगऑलराउंडरजोहान लेने की जगह लेफ्टआर्मसीमरजेडियाब्लेड्स को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्रजडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटनसुंदर, कुलदीपयादव, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मदसिराज