logo

ट्रेंडिंग:

IND vs WI 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज, दिल्ली में कौन जमाएगा रंग?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़िए पिच रिपोर्ट।

Gautam Gambhir Sitanshu Kotak

दिल्ली की पिच का निरीक्षण करते टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक। (Photo Credit: PTI)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की थी। अब शुभमन गिल ब्रिगेड दिल्ली में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगीदूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगीउसने अहमदाबाद में ढाई दिन में ही हथियार डाल दिए थे।

38 साल से दिल्ली में टेस्ट नहीं हारा भारत

भारतीय टीम दिल्ली में पिछले 38 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी हैइस मैदान पर उसे आखिरी हार नवंबर 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिली थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने दिल्ली में 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 12 जीते हैं और 12 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट कहीं नहीं जा रहे... वनडे कप्तान शुभमन गिल ने किया कन्फर्म

कैसी है दिल्ली की पिच?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस बार बल्लेबाजों की मददगार पिच देखने को मिल सकती है। कम से कम पहले दो दिन तक बल्लेबाजी आसान रहने की उम्मीद की जा रही है। इसके बाद स्पिनर्स खेल में आएंगे। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी देखने को मिली है। तापमान में गिरावट का मतलब है कि पिच जल्दी नहीं टूटेगी। यानी बल्लेबाजों को मुश्किलें नहीं आनी आएंगी। मैच में बारिश के खलल डालने की संभावना कम ही है।

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल? चोट पर खुद दिया अपडेट

 

दिल्ली की पिच को देखने के बाद बात करते रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: PTI)

देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका?

भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। हालांकि साई सुदर्शन पर तलवार लटक रही है। वह नंबर-3 पर लगातार फ्लॉब साबित हो रहे हैं। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को आजमाया जा सकता है। पडिक्कल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो वह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर जोहान लेने की जगह लेफ्ट आर्म सीमर जेडिया ब्लेड्स को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्बेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉर्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने/जेडिया ब्लेड्स, जेडन सील्स

Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap