एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम सफेद जर्सी में मैदान पर उतरने वाली है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसका सामना वेस्टइंडीज से होना है, जिसकी शुरुआत गुरुवार (2 अक्तूबर) से हो रही है। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को सीरीज जीतने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। हालांकि पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली हार के बाद मैनेजमेंट जरूर चौंकन्ना होगी।
न्यूजीलैंड ने पिछले साल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया था। इस हार के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में टेस्ट मैच खेलने उतर रही है। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि रवींद्र जडेजा उनके डिप्टी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में जडेजा को यह जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: चैन से क्यों नहीं सो रहे तिलक वर्मा? एशिया कप जीतने के बाद किया खुलासा
नंबर-3 पर सुदर्शन या पडिक्कल?
भारतीय टेस्ट टीम की सबसे बड़ी समस्या नंबर-3 सामने आई है। इंग्लैंड दौरे पर इस बैटिंग पोजिशन पर करुण नायर और साई सुदर्शन को आजमाया गया था, जहां ये दोनों खिलाड़ी फेल रहे थे। करुण नायर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम से बाहर हैं। ऐसे में सुदर्शन तीसरे नंबर पर बैटिंग करते दिख सकते हैं। उन्हें देवदत्त पडिक्कल से भी चुनौती मिलेगी। पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बरसा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अगर सुदर्शन फिर से फेल होते हैं, तो पडिक्कल नंबर-3 पर दिख सकते हैं।
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट में जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: बिहार क्रिकेट चलाएंगे 24 साल के हर्षवर्धन, आखिर कैसे मिल गई कुर्सी?
आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज से हारी थी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम 30-23 से आगे है। यानी वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले जीते हैं, जबकि टीम इंडिया के हाथ 23 टेस्ट लगे हैं। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भले ही वेस्टइंडीज की टीम का दबदबा है लेकिन उसने टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 2022 में मात दी थी। वहीं भारत में उसने आखिरी जीत दिसंबर 1994 में हासिल की थी। इस बार भी कैरेबियाई टीम खाली हाथ ही लौट सकती है, क्योंकि फिलहाल दोनों टीमें बड़ा अंतर है। भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की टेस्ट रैंकिंग नंबर-8 है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारतीय टीम - शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डिकल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश खुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड - रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलॉन एंडरसन, एलिक एनेज, जेडियाह ब्लेड्स, जॉन कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स