logo

ट्रेंडिंग:

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गई भारतीय महिला टीम को किसने डांट दिया था?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान हरलीन कौर ने बताया कि उन्हें किसी ने पीएम आवास में डांट दिया था।

 Prime Minister Narendra Modi

वर्ल्ड कप विजेता टीम से मिली पीएम मोदी, Photo Credit: BCCI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम की इस जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। बुधवार 5 नवंबर को विजेता टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिली। इस दौरान पीएम मोदी ने टीम की खिलाड़ियों से बातचीत की और इस टूर्नामेंट का अनुभव  प्रधानमंत्री के साथ शेयर किया। सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा ने पीएम को बताया कि हम सभी ने एक दूसरे का साथ दिया और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे। वहीं हरलीन कौर अपने मजाकिया अंदाज में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर किसी ने उन्हें डांट दिया था। 

 

टीम की खिलाड़ियों ने पीएम को बताया कि उनकी टीम में सब यह चाहते थे कि सभी हंसते रहें। इस पर पीएम ने पूछा कि टीम में हंसाने वाला कौन है? खिलाड़ियों ने हरलीन कौर का नाम लिया तो हरलीन ने मजेदार किस्सा पीएम को सुना दिया। हरलीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम में कोई ऐसा होना चाहिए जो माहौल को लाइट रखे और मुझे लगता है मैं खाली हूं तो मैं सबके पास जाकर कुछ ना कुछ करती रहती हूं।' पीएम ने हरलीन से पूछा कि यहां पर आकर भी कुछ किया होगा। इस पर हरलीन ने कहा, 'यहां पर आकर इन लोगों ने हमें डांट दिया था और बोला कि शांत रहो।' 

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

पीएम के साथ शेयर किया अनुभव

जेमिमा ने कहा,  'मुझे लगता है कि जब हम तीन मैच हारे उसके बाद हमारी टीम ने बेस्ट किया। एक टीम इस बात से नहीं बनती कि आप कितने मैच जितते हो लेकिन इस बात से बनती है कि आप हार से कैसे उबरते हो। मुझे लगता है हमारी टीम ने यह बेहतरीन तरीके से किया और इसलिए ही हम आज चैंपियन हैं। हमारी टीम में जो एकता है वह इससे पहले मैंने किसी और टीम में नहीं देखी।' जेमिमा की बात को आगे बढ़ाते हुए स्नेहा राणा ने कहा, 'एक टीम के रूप में हमने तय किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए हम सभी एक दूसरे के साथ हर सुख-दुख और हर हार-जीत में खड़े रहेंगें।'

 

 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, 'चैंपियन बनने के सफर में सबसे बेहतरीन बात यह थी कि हर एक खिलाड़ी ने बराबर योगदान दिया है। पिछली बार जब मैं प्रधानमंत्री से मिली थी तो उन्होंने उम्मीदों के बारे में बात की थी और उनका जवाब हमेशा मेरे दिमाग में रहा है। जिस तरह से पीएम शांत रहकर हर चीज को समझते हैं वह भी मेरे लिए प्रेरणादायक रहा है।'

टीम के कोच ने क्या बताया?

भारतीय टीम को इस जीत तक पहुंचाने वाले टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने पीएम मोदी को एक खास किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जून में टीम इंग्लैंड में थी और वह इंग्लैंड के किंग से मिले थे लेकिन वहां सिर्फ 20 लोगों को जाने की इजाजत थी। इसलिए टीम की खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 3 ट्रेनिंग कोच को जाने दिया गया। अमोल मजूमदार ने कहा, 'मैंने टीम को कहा कि मुझे माफ करना लेकिन सिर्फ 20 लोगों को ही किंग से मिलने की इजाजत मिली है। उस समय उन्होंने मैनिफेस्ट किया कि उन्हें यह फोटो नहीं चाहिए लेकिन 4 या 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो चाहिए। आज वह दिन है जब हम आपके साथ हैं।'

 

यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट टीम जीती विश्वकप, खूब चर्चा में क्यों हैं अमोल मजूमदार?

 

सालों का इंतजार हुआ खत्म

टीम इंडिया के लिए यह जीत बहुत अहम क्योंकि यह भारत का पहला वुमन वर्ल्ड कप है। इससे पहले टीम इंडिया तीन बार फाइनल में तो पहुंची लेकिन हर बार हार ही मिली। 2005 और 2020 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था लेकिन इस बार भारत ने सेमीफाइनल में ही ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया। 2017 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों फाइनल में हार मिली थी लेकिन 2025 में टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वह कर दिखाया जो पिछली बार नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap