आईपीएल 2025 में आज (रविवार) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चुनौती होगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तो दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। केएल राहुल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 53 गेंद में नाबाद 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद 'कांतारा' स्टाइल में जश्न मनाया था। राहुल ने मैच के बाद कहा था कि यह मेरा घर है और में इस मैदान को सबसे बेहतर जानता हूं।
अब विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर इसका जवाब देना चाहेंगे। आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 9 मैचों में 5 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली की निगाहें ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने पर भी होगी। कप्तान रजत पाटीदार बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। पिछली 4 पारियों में वह सस्ते में पवेलियन लौटे हैं।
यह भी पढ़ें: LSG की प्लेइंग-XI में मयंक यादव की वापसी, दो बदलाव के साथ उतरी MI
जीती तो टॉप पर पहुंच जाएगी RCB
दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। आरसीबी ने 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की है। फिलहाल वह तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस ने भी 6 मैच जीते हैं। वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर DC और आरसीबी से आगे है। आज DC और आरसीबी में से जो भी जीतेगा, वह गुजरात टाइटंस को हटाकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच जाएगा।
कोहली का बल्ला चला तो RCB की जीत पक्की
विराट कोहली ने इस सीजन 5 अर्धशतक लगाए हैं। इन पांचों मौके पर आरसीबी को जीत मिली है। उन्होंने 2024 से 11 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें आरसीबी को 9 जीत मिली है। यानी उनका बल्ला चला तो आरसीबी की जीत पक्की है। दूसरी ओर केएल राहुल और जोश हेजलवुड के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। राहुल ने आईपीएल में हेजलवुड के खिलाफ 5 पारियों में 173 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 32 गेंद 34 रन, फिर आया प्रभसिमरन सिंह का तूफान, लगाई बाउंड्री की झड़ी
DC vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 32
- RCB जीती - 18
- DC जीती - 12
- बेनतीजा - 1
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
दिल्ली कैपिटल्स - अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर - दुष्मंता चमीरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा