logo

ट्रेंडिंग:

RCB को धोने के बाद गरजे केएल राहुल, आक्रामक सेलिब्रेशन वायरल

हमेशा शांत रहने वाले केएल राहुल का गुरुवार की रात नया रूप दिखा। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया।

KL Rahul IPL 2025

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद सेलिब्रेट करते केएल राहुल। (Photo Credit: PTI)

आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स (DC) का विजयरथ जारी है। डीसी ने गुरुवार (10 अप्रैल) की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घर में 6 विकेट से रौंद दिया। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम की यह लगातार चौथी जीत रही। दूसरी तरफ आरसीबी को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 

 

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो केएल राहुल रहे। चौथे नंबर पर उतरे राहुल ने 53 गेंद में नाबाद 93 रन की नायाब पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ छक्के का साथ मैच फिनिश करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने पहले बल्ला जमीन पर मारा और फिर वह शेर की तरह गरजते दिखे। हमेशा शांत रहने वाले राहुल का नया रूप देख फैंस हैरान रह गए। राहुल का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया यह महारिकॉर्ड

 

 

'मेरा ग्राउंड है ये'

 

केएल राहुल बेंगलुरु के रहने वाले हैं। वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलकर बड़े हुए हैं। राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद मैदान से निकले दौरान कप्तान अक्षर पटेल से कहा, 'मेरा ग्राउंड है ये।' 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डीसी ने 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 38) के साथ 111 रन की साझेदारी कर डीसी को एकतरफा जीत दिलाई। राहुल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

यह भी पढ़ें: CSK को जीत की पटरी पर लाएंगे धोनी? सामने है KKR की चुनौती

 

 

राहुल ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह थोड़ा मुश्किल विकेट था लेकिन एक चीज जो मेरे काम आई, वह यह थी कि मैंने 20 ओवर तक स्टंप्स के पीछे खड़े होकर देखा कि विकेट कैसा बर्ताव कर रहा है। विकेटकीपिंग के दौरान मुझे अंदाजा हो गया था कि गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है, लेकिन पिच पूरे मैच में एक जैसी रही'

 

मुझसे बेहतर चिन्नास्वामी को कोई नहीं जानता

 

राहुल ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि मैं कैसे शॉट्स खेल सकता हूं। मैं अच्छी शुरुआत करना चाहता था और फिर उसके अनुसार आकलन करना चाहता था। चीजें परिस्थितियां और मैदान के डाइमेंशन पर निर्भर करती हैं। इस तरह के विकेट पर मुझे पता था कि मैं कहां शॉट लगा सकता हूं। अगर मैं बड़ा छक्का मारना चाहता था, तो मुझे पता था कि मैदान के किन हिस्सों को निशाना बनाना है और कीपिंग से मुझे पता चल गया था कि दूसरे बल्लेबाज कहां आउट हुए और उन्होंने कहां छक्के मारे। यह मेरा ग्राउंड है, मेरा घर है और मैं इसे किसी और की तुलना में बेहतर जानता हूं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap