logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम अटैक का IPL पर असर, SRH vs MI मैच से पहले होगा 1 मिनट का मौन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद SRH vs MI मैच को लेकर IPL ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मुकाबले के दौरान एक मिनट का मौन रखा जाएगा।

SRH vs MI IPL 2025

MI और SRH के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। पर्यटकों पर किए गए इस कायराना हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग घायल हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आज (23 अप्रैल) आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशाबाजी भी नहीं की जाएगी।

 

टीमें इस घटना से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखेंगी। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे।' 

 

यह भी पढ़ें: घर में लगातार हार रही RCB के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी RR?

 

BCCI ने जताया दुख

 

सूत्र ने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी। कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।'दक्षिण कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।  पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी

 

बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी कर इस 'भयावह और कायराना' हमले की निंदा की।  बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'कल पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे में और दुखी है।' उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई की ओर से इस भयावह और कायराना कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।'

 

(PTI इनपुट के साथ)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap